IPL 2025: आईपीएल में सैंकड़ों मैच विनर खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. अब यदि आपसे पूछा जाए कि आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाला खिलाड़ी कौन है? तो आपके जहन में एमएस धोनी, रोहित शर्मा या विराट कोहली जैसे दिग्गजों का नाम आ सकता है. लेकिन, आज हम आपको बताते हैं कि आखिर आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाला खिलाड़ी एक विदेशी है और उसने अपने प्रदर्शन से सालों तक अपनी टीम को मैच जिताए.
एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने आईपीएल में लंबे वक्त तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया. डिविलियर्स अपने आईपीएल करियर के दौरान सबसे अधिक 25 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता.
एबी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा रहते हुए की थी. लेकिन, फिर 2011 में वह आरसीबी में पहुंच गए और 2021 तक उसी का हिस्सा रहे.
टॉप-3 में नहीं विराट कोहली का नाम
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर विराट कोहली का नाम सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाली लिस्ट में टॉप-3 में नहीं आता. जी हां, उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 260 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19 बार ये अवॉर्ड जीता है. इसके साथ वह लिस्ट में चौथे पायदान पर आते हैं.
कौन-कौन है टॉप-3 में शामिल
आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम है, जिन्होंने 142 आईपीएल मैचों में 22 बार ये कारनामा किया. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान 264 मैच खेले हैं और 20 MOM अवॉर्ड जीते हैं.
ये भी पढ़ें: Indian Cricketers Salary: दुनिया का सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड है बीसीसीआई, देता है अपने खिलाड़ियों को इतनी-इतनी सैलरी
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले टॉप-5 कप्तान, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी नाम