/newsnation/media/media_files/2025/04/21/BjndYUNbOdj7zDLbTxZ3.jpg)
97 run is new lucky number of IPL 2025 3 times team won when player return not out 97 runs Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. सांसें थम जाने वाले कई मैच खेले जा चुके हैं. इस बीच एक अजब संयोग निकलकर सामने आया है, जिसपर अभी तक शायद किसी का ध्यान नहीं गया है. 97 नंबर से जुड़ा एक रिकॉर्ड सामने आया है, जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी. इस सीजन में एक या दो नहीं 3 बार ऐसा हुआ है, जब टीम की जीत में 97 नंबर का अहम योगदान रहा है.
4 प्लेयर्स ने बनाए 90 प्लस स्कोर
IPL 2025 में अब तक खेले गए मुकाबलों के दौरान 4 बल्लेबाज 90 प्लस के स्कोर पर नाबाद लौटे हैं. जिसमें, जोस बटलर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल है. इन चारों में ही कॉमन बात ये है कि ये प्लेयर्स नाबाद अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे हैं.
3 प्लेयर्स में कॉमन '97'
आईपीएल 2025 में अब तक कुल 4 खिलाड़ी 90 प्लस के स्कोर पर नाबाद लौटे हैं, जिसमें गौर करने वाली बात ये है कि 3 प्लेयर्स 97 के स्कोर पर नाबाद रहे. जी हां, श्रेयस अय्यर, क्विंटन डी कॉक और जोस बटलर तीनों ही बल्लेबाज 97 के स्कोर पर नाबाद अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे.
अय्यर ने सीजन के पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 97* का स्कोर बनाया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी. डी कॉक RR के खिलाफ 97* रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे थे. गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर का भी नाम इस लिस्ट में आता है. वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 97* रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे.
ये भी पढ़ें: IPL RECORD: धोनी, रोहित या विराट नहीं इस विदेशी ने जीते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
ये भी पढ़ें:IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें:IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद