/newsnation/media/media_files/2025/04/17/Sa3zNyUDoddU7XVjDvRX.jpg)
Updated points table after mi vs srh match in ipl 2025 Photograph: (social media)
Updated Points Table After MI VS SRH Match in IPL 2025: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 33वां मैच खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम में MI ने SRH को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में छलांग लगाई है. तो आइए आपको बताते हैं कि मुंबई-हैदराबाद मैच के बाद अंक तालिका का क्या हाल है.
मुंबई इंडियंस को हुआ फायदा
सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियंस ने 2 अंक हासिल कर लिए हैं. ये मुंबई की इस सीजन की तीसरी जीत रही और अब 6 अंकों के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर बनी हुई है. वहीं, हैदराबाद की बात करें, तो मुंबई से हारने के बाद SRH अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. आपको बता दें, पहले भी ये दोनों टीमें इसी स्थान पर थीं और इस मैच के बाद दोनों के ही पोजीशन में कोई अंतर नहीं आया.
टॉप-4 में कौन सी टीमें?
IPL 2025 के टॉप-4 पर नजर डालें, तो 6 में से 5 मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस, तीसरे नंबर पर RCB और चौथे नंबर पर PBKS है. इन तीनों ही टीमों के पास 8-8 अंक हैं. 5 वें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसके पास 8 अंक हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंक के साथ 6वें नंबर पर है.
Applying the finishing touches 🤌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2025
🎥 #MI skipper Hardik Pandya gave them the final flourish with a brilliant cameo of 21(9)
Scorecard ▶ https://t.co/8baZ67Y5A2#TATAIPL | #MIvSRH | @mipaltan | @hardikpandya7pic.twitter.com/hPI3CxwzLF
आखिरी पायदान पर है CSK
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हाल भी अच्छा नहीं है. चेन्नई ने इस सीजन अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते और 5 मैच हारे हैं. 4 अंकों के साथ एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK अंक तालिका में सबसे आखिरी 10वें नंबर पर है. ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉटम-3 टीमें, जिसमें राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शामिल हैं, इनके लिए IPL 2025 में प्लेऑफ का सफर मैच दर मैच मुश्किल होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विकेटकीपरों के लिए बने इस नियम के बारे में जानना है जरूरी, जिससे हुआ मुंबई इंडियंस को फायदा
ये भी पढ़ें:IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें:Rohit Sharma ने वानखेड़े में पूरा किया स्पेशल 'शतक', एलीट लिस्ट में हुए शामिल
ये भी पढ़ें:IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम