IPL 2025: विकेटकीपरों के लिए बने इस नियम के बारे में जानना है जरूरी, जिससे हुआ मुंबई इंडियंस को फायदा

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस के साथ खेले जा रहे मुकाबले में विकेटकीपिंग कर रहे हेनरिक क्लासेन ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके चलते बल्लेबाज को नॉटआउट दिया गया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ryan rickelton not out because wicketkeeper heinrich Klaasen hand was just infront of the stumps

Ryan rickelton not out because wicketkeeper heinrich Klaasen hand was just infront of the stumps Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में SRH के विकेटकीपर से एक ऐसी गलती हुई, जिसके चलते बल्लेबाज को जीवनदान तो मिला ही. साथ ही साथ उसे फ्री हिट भी मिल गई. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन से क्या गलती हुई, जिसके चलते मुंबई इंडियंस को फायदा हो गया.

Advertisment

क्या है मामला?

मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद से हर तरफ उसी की चर्चा हो रही है. दरअसल, 7वां ओवर लेकर आए जीशान अंसारी ने रयान रिकेल्टन को आउट करने की तैयारी कर ली थी. उनकी बॉल पर रयान ने कवर की तरफ शॉट खेला, जिसे कप्तान पैट कमिंस ने कैच कर लिया.

यहां SRH को रयान रिकेल्टन का विकेट मिलना चाहिए था, लेकिन तभी पता चला कि विकेटकीपिंग कर रहे हेनरिक क्लासेन के दस्ताने उस वक्त स्टंप्स से आगे आ गए थे, जब बॉल खेली भी नहीं गई थी. नतीजा ये रहा कि जिस बॉल पर SRH को विकेट मिल सकती थी, उसे नो बॉल करार दिया और मुंबई को फ्री हिट मिल गई.

क्या कहता है नियम?

MI vs SRH मैच के दौरान ही पूर्व अंपायर अनिल चौधरी ने इस नियम के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि विकेटकीपर अपने दस्तानों को स्टंप्स से आगे या उसके ऊपर नहीं ला सकता. यदि ऐसा होता है, तो गेंद नो बॉल करार दी जाती है.

मैच का हाल?

IPL 2025 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने वानखेड़े स्टेडियम में उतरी. जहां, टीम ने 163 रनों का टारगेट सेट किया. MI के खिलाफ खेले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे बड़ी पारी हेनरिक क्लासेन ने खेली, जो 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े.

ये भी पढ़ें: IPL में 49 के स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है ये टीम, जो है सबसे छोटा टीम टोटल

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma ने वानखेड़े में पूरा किया स्पेशल 'शतक', एलीट लिस्ट में हुए शामिल

ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल MI vs SRH ipl-news-in-hindi ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment