Rohit Sharma Completed 100 Sixes at Wankhede Stadium: अपने बड़े-बड़े छक्कों के लिए मशहूर रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. वह वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसी के साथ वह एक ही मैदान पर 100 छक्के लगाने वाले चौथे क्रिकेटर भी बन गए हैं और एक खास एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
Rohit Sharma का स्पेशल 'शतक'
IPL 2025 में भले ही रोहित शर्मा के बल्ले से कोई बड़ी पारी ना निकल रही हो, लेकिन उनके बल्ले से एक के बाद एक रिकॉर्ड बन रहे हैं. अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा ने छक्कों का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हिटमैन वानखेड़े स्टेडियम में 100 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. साथ ही वह आईपीएल में एक मैदान पर 100 सिक्स लगाने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं.
टॉप-3 में हैं चिन्नास्वामी में 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 130 छक्के जड़े हैं. वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम है, जिन्होंने 127 सिक्स लगाए. तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं और उन्होंने भी चिन्नास्वामी में ही 118 सिक्स लगाए हैं.
गौर करने वाली बात है कि टॉप-3 के तीनों ही बल्लेबाजों ने RCB के होम ग्राउंड में ये कारनामा किया है. आपको बता दें, विराट 18 सीजन से RCB के लिए खेल रहे हैं. वहीं, गेल और डिविलियर्स ने भी अपने करियर का लंबा वक्त बोल्ड आर्मी के साथ बिताया है.
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
Rohit Sharma ने आईपीएल में अब तक कुल 263 मैच खेले हैं, जिसमें 131.34 की स्ट्राइक रेट और 29.43 के औसत से 6710 रन बनाए हैं. हिटमैन ने इस दौरान 286 छक्के लगाए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं, ऑलओवर देखा जाए तो वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल के नाम IPL में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 357 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL में 49 के स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है ये टीम, जो है सबसे छोटा टीम टोटल
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल
ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम