/newsnation/media/media_files/2025/03/03/0Kx9f3y87dM5pDsh3xHX.jpg)
UP W vs GG WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, गुजरात जायंट्स पहले करेगी बल्लेबाजी (Social Media)
UP W vs GG WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. यूपी वॉरियर्स के कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन: किरण नवगिरे, जॉर्जिया वॉल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा(कप्तान), श्वेता सेहरावत, ग्रेस हैरिस, सिनेले हेनरी, उमा छेत्री(विकेटकीपर), सोफी एकलेसटोन, क्रांति गौड़, गौहर सुल्ताना.
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी (विकेटकीपर), डायलन हेमलता, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर(कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, डिएंड्रा डॉटिन, कश्वी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा.
🚨 Toss 🚨@UPWarriorz won the toss and elected to field against @Giant_Cricket
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2025
Updates ▶️ https://t.co/shk0r97xOU#TATAWPL | #UPWvGG | @UPWarriorz | @Giant_Cricketpic.twitter.com/p5BJgTbiwa
WPL 2025 के प्वाइंट्स टेबल में ऐसा है दोनों का हाल
यूपी वॉरियर्स की टीम इस मैच में अपनी पिछली हार का बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी. WPL 2025 में दोनों के बीच पहला मैच 16 फरवरी को वडोदरा में खेला गया था. इस मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी को 6 विकेट से हराया था. वहीं गुजरात की टीम इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ना चाहेगी. दोनों के बीच यह मैच बेहद रोमांचक वाला हो सकता है. यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के पास 4-4 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट ज्यादा होने की वजह से यूपी वॉरियर्स तीसरे स्थान पर है. जबकि गुजरात टाइटंस आखिरी यानी पांचवे नंबर पर है.
यह भी पढ़ें:Rohit Sharma: 'ये दुबई है, हमारा घर नहीं, होम एडवांटेज वाले मुद्दे पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में बेहद खराब है अजिंक्य रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड, सिर्फ इतने मैचों में मिली है जीत
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा को टीम के बाहर कर देना चाहिए', कांग्रेस नेता के बाद ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद का बयान