Mumbai Indians, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले एक खिलाड़ी की किस्मत ने करवट ली है. मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहा था लेकिन अब मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलता हुआ नजर आएगा. इस खिलाड़ी के स्कवॉड में शामिल होने से टीम संतुलित और मजबूत हुई है. ये खिलाड़ी पूर्व में आईपीएल खेल चुका है और टी 20 फॉर्मेट का दिग्गज गेंदबाज है.
इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने किया शामिल
मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजनाफर को खरीदा था. टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें थी लेकिन 18 साल का गेंदबाज इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गया है. गजनाफर की जगह एमआई ने अफगानिस्तान के ही एक अन्य स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया है. मुजीब ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. मुजीब को स्कवॉड में शामिल करने की जानकारी एमआई ने अपने एक्स हैंडल पर दी है.
टीम की गेंदबाजी होगी मजबूत
मुजीब उर रहमान एक ऑफ स्पिनर हैं. वे अफगानिस्तान के साथ साथ दुनिया भर की टी 20 लीग में खेलते हैं. इसलिए उन्हें इस फॉर्मेट का काफी अनुभव है. उनके जुड़ने से मुंबई की स्पिन गेंदबाजी मजबूत हो गई है और इसका प्रभाव सीजन के दौरान देखने को मिलेगा. बता दें कि मुजीब ने सिर्फ 17 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था. वे लीग में पंजाब, हैदराबाद और केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं.
T20 करियर
23 साल के मुजीब उर् रहमान ने अफगानिस्तान के लिए 49 टी 20 मैचों में 63 विकेट लिए हैं जबकि 19 आईपीएल मैचों में 19 विकेट उनके नाम रहे हैं.अंतरराष्ट्रीय, आईपीएल और लीग टी 20 मैचों को मिलाकर रहमान ने अबतक 256 मैच खेले हैं. इसमें वे 275 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के नाम हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ सकते हैं पीछे
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में है शानदार रिकॉर्ड, औसत देख विपक्षी गेंदबाजों की बढ़ेगी परेशानी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'मुझे लगा RCB विराट कोहली को कप्तान बनाएगी, पाटीदार को कमान देने से हैरान हूं', दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का बयान