/newsnation/media/media_files/2024/12/26/KriizacKKtdGYxuUxRIT.jpg)
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में unsold रहे खिलाड़ी का कहर, लगाए 1 ओवर में 6 चौके, 29 गेंद में ठोके 68 रन (Image- Social )
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ी बिके थे जिन पर फ्रेंचाइजियों ने 639 करोड़ से ज्यादा खर्च किए थे. लेकिन कई बड़े खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. रिपोर्टों के मुताबिक अनसोल्ड रहे अधिकांश खिलाड़ी इस सीजन पीएसएल में नजर आ सकते हैं. लेकिन पीएसएल से पहले ऑस्ट्रेलिया में बीग बैश लीग (BBL) खेली जा रही है. इसमें अनसोल्ड रहे एक दिग्गज खिलाड़ी ने धुआंधार पारी खेली है.
लगातार 6 चौके लगाए
हम जिस अनसोल्ड खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वे हैं इग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट. डकेट ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट भी टी 20 के अंदाज में खेलते हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की बीग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहा है. सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के अकील हुसैन के एक ही ओवर में 6 लगातार चौके लगाए.
BEN DUCKETT SMASHED 4,4,4,4,4,4 IN A SINGLE OVER 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2024
- Duckett was unsold in the IPL Auction. pic.twitter.com/VgjLC0DpId
तूफानी अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए बेन डकेट ने तूफानी अर्धशतक लगाया. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सिर्फ 29 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 68 रन की पारी खेली. इस पारी को देखने के बाद ऐसा लगता है कि ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने इस खिलाड़ी की क्षमता को नहीं पहचाना और उन्हें अनसोल्ड जाने दिया.
टीम हारी
बेन डकेट की विस्फोटक 68 रन की पारी के बावजूद उनकी टीम मेलबर्न स्टॉर्स को हार का सामना करना पड़ा. मेलबर्न स्टार्स ने डकेट की पारी के दम पर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन बनाए थे. जेम्स विंस के 58 गेंद पर 4 छक्के और 12 चौके की मदद से बनाए नाबाद 101 रन की मदद से सिडनी सिक्सर्स ने 18.1 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सैमसन-जायसवाल को भूल जाईए, RR के लिए सबसे बड़ा मैच विनर बनेगा ये खिलाड़ी, 14 करोड़ है कीमत
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट की गलती है, सैम कोंस्टास के साथ ऐसा क्यों किया? बेहद करीबी ने की कोहली की आलोचना, Video
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: अरे जैसू गली क्रिकेट खेल रहा क्या, रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को क्यों लगाई डांट, देखें Video