IPL 2025: सैमसन-जायसवाल को भूल जाईए, RR के लिए सबसे बड़ा मैच विनर बनेगा ये खिलाड़ी, 14 करोड़ है कीमत

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए आरआर की टीम इस बार बड़े बदलाव के साथ उतरेगी. हालांकि टीम में कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल हैं लेकिन इस बार आरआर के लिए ये खिलाड़ी बेहद अहम होगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025 Sanju Samson   Yashasvi Jaiswal Riyan Parag

IPL 2025: सैमसन-जायसवाल को भूल जाईए, RR के लिए सबसे बड़ा मैच विनर बनेगा ये खिलाड़ी (Image- Social )

Rajasthan Royals IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पिछले 3 सीजन से संजू सैमसन की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम ने 2022 का फाइनल भी खेला था लेकिन खिताब जीतने में टीम सफल नहीं रही थी. राजस्थान रॉयल्स के पास कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी रहे हैं जिनकी आरआर के करिश्माई प्रदर्शन में बड़ी भूमिका रही है. बटलर अब गुजरात जबकि चहल पंजाब जा चुके हैं. ऐसे में अगले सीजन टीम का दारोमदार सैमसन और जायसवाल के कंधो पर देखा जा रहा है लेकिन इन दोनों के अलावा एक ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले दम राजस्थान के लिए बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है.

Advertisment

ये खिलाड़ी मैच विनर हो सकता है

आरआर के लिए अगले सीजन में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के अलावा रियान पराग ऐसे खिलाड़ी होंगे जो टीम के लिए काफी अहम होंगे. पराग मीडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उनमें पारी को संभालने की और जरुरत के समय में बड़े शॉट लगाने की क्षमता है जो टीम के लिए अहम साबित हो सकती है. अपने इस स्किल का प्रदर्शन उन्होंने पिछले सीजन किया था और टीम को कई मैच जिताए थे. इसी वजह से पराग को 14 करोड़ में रिटेन किया गया था. पराग के प्रदर्शन में लगातार सुधार दिखा है और उन्होंने क्रीज पर जिम्मेदारी के साथ खेल दिखाया है. जो पराग गेंदबाजी भी करते हैं.  आरआर के लिए ये प्लस प्वाइंट हो सकता है. 

पिछले सीजन दिखाया था दम

रियान पराग ने पिछले सीजन दमदार प्रदर्शन किया था और अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता था. वे सीजन में टीम के शीर्ष स्कोरर रहे थे. पराग 14 मैच में 573 रन बनाकर सीजन के तीसरे टॉप स्कोरर है. पराग ने कई मैच आरआर को जिताए थे और इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम मेंं जगह मिली थी. 

IPL  करियर

पराग 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन पिछले सीजन ही उन्होंने प्रदर्शन के दम पर पहचान बनाई है. पराग IPL करियर में 69 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 1173 रन बना चुके हैं.  

ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट की गलती है, सैम कोंस्टास के साथ ऐसा क्यों किया? बेहद करीबी ने की कोहली की आलोचना, Video

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: सैम कोंस्टास से टकराना विराट कोहली को बहुत भारी पड़ गया, लग गया बड़ा जुर्माना

ये भी पढ़ें-  Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को यूं छकाया, उड़ा दिया विकेट, देखें Video

sanju-samson riyan parag IPL 2025 ipl-news-in-hindi rajasthan-royals Yashasvi Jaiswal
      
Advertisment