Virat Kohli: सैम कोंस्टास से टकराना विराट कोहली को बहुत भारी पड़ गया, लग गया बड़ा जुर्माना

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी से उलझना भारी पड़ा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli: सैम कोंस्टास से टकराना विराट कोहली को बहुत भारी पड़ गया, लग गया भारी जुर्माना

Virat Kohli: सैम कोंस्टास से टकराना विराट कोहली को बहुत भारी पड़ गया, लग गया भारी जुर्माना (Image- Social)

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने फिल्ड पर अपने अग्रेसिव नेचर के लिए जाने जाते हैं. हाल के वर्षों में उनकी आक्रामकता में कमी आई है लेकिन मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट में कोहली फिर से आक्रामक दिखे और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है.

Advertisment

क्या है मामला?

विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच विवाद की वजह उनकी आपसी टक्कर है. मैच के दौरान ओवर की समाप्ती के बाद जब कोंस्टास  क्रीज बदल रहे थे तो गेंद लेकर विराट विकेट के दूसरी छोड़ आ रहे थे वहीं कोंस्टास और विराट लड़ गए. माना जा रहा था कि विराट ने जानबूझकर कंधा मारा था और इसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ जिसे उस्मान ख्वाजा ने शांत कराया.

विराट पर लगा जुर्माना

विराट और कोंस्टास के बीच हुई विवाद तो रिव्यू किया जा रहा था. मुद्दे को पूरी तरह समझने के बाद विराट को दोषी मानते हुए उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है. विराट के लिए ये एक बड़ा झटका है.

कोंस्टास ने क्या कहा?

19 साल के सैम कोंस्टास ने मेलबर्न टेस्ट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया है. इस खिलाड़ी का आगाज शानदार रहा है और पहली पारी में उन्होंने 65 गेंद पर शानदार 60 रन बनाए हैं. इस पारी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर भी बड़े शॉट खेले जो बेहतरीन थे. आउट होने के बाद इंटरव्यू के दौरान जब उनसे विराट के साथ हुए विवाद पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो होना था वो फिल्ड में हो गया. अब उस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. ये बयान इस खिलाड़ी की परिपक्वता को दर्शाता है. 

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत के बाद बुमराह ने कराई टीम इंडिया की मजबूत वापसी, पहले दिन का खेल बराबरी पर छूटा

ये भी पढ़ें-   Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को यूं छकाया, उड़ा दिया विकेट, देखें Video

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: अरे जैसू गली क्रिकेट खेल रहा क्या, रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को क्यों लगाई डांट, देखें Video

Sam Konstas cricket news in hindi Virat Kohli ind-vs-aus
      
Advertisment