Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को यूं छकाया, उड़ा दिया विकेट, देखें Video

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में ट्रेविस हेड को जल्दी आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई.

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में ट्रेविस हेड को जल्दी आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को यूं छकाया, उड़ा दिया विकेट, देखें Video

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को यूं छकाया, उड़ा दिया विकेट, देखें Video(Image-Social )

Jasprit Bumrah: ट्रेविस हेड भारतीय टीम के सिरदर्द हैं. वनडे, टी 20 या टेस्ट, हर फॉर्मेट में हेड भारत के लिए बड़ा खतरा बनते रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी हेड हेडेक बने हुए हैं. रिपोर्ट आ रही थी कि हेड इंजरी की वजह से मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो सकते हैं लेकिन मैच शुरु होने से ठीक 24 घंटा पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उनके खेलने पर संशय खत्म कर दिया था. इससे चौथे टेस्ट में भी भारत की चिंता बढ़ी थी. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने हेड का खाता ही नहीं खुलने दिया.

Advertisment

बुमराह  ने हेड को दिया चकमा

जसप्रीत बुमराह तीसरे सेशन में खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के समझ नहीं आ रही थी. ट्रेविस हेड क्रीज पर नए थे और उन्हें अपना खाता खोलना था. उनके सामने बुमराह थे. बुमराह की एक गेंद को उन्होंने बाहर जाता समझ छोड़ दिया और वो गेंद अंदर की ओर आते हुए हेड का ऑफ स्टंप उड़ा गई. हेड का विकेट गिरते ही भारतीय टीम जश्न में डूब गई. विराट सहित तमाम खिलाड़ी बुमराह को बधाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. 

तीसरे सेशन में घातक नजर आए बुमराह

जसप्रीत बुमराह दिन के पहले 2 सेशन में साधारण नजर आए और बल्लेबाज उन पर आसानी से रन बना पा रहे थे. लेकिन तीसरे सेशन में वे अपने वास्तविक रंग में नजर आए और ऑस्ट्रेलिया के मीडिल ऑर्डर को झकझोर दिया. तीसरे सेशन में बुमराह ने हेड और मार्श को जल्द आउट भारतीय टीम की मैच में मजबूत वापसी कराई.

ये खिलाड़ी चर्चा में

19 साल के सैम कोंटास ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में डेब्यू किया. पहले मैच में ही जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज पर अटैक, विराट कोहली के साथ विवाद के अलावा ये बल्लेबाज अपने अर्धशतक की वजह से चर्चा आ गया. कोंटास ने 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. 

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: अरे जैसू गली क्रिकेट खेल रहा क्या, रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को क्यों लगाई डांट, देखें Video

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: 19 साल के सैम कोंटास ने विराट कोहली को दिखाई आंख, हुआ बवाल, ICC के पास पहुंचा मामला, देखें Video

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: यशस्वी के साथ इस खिलाड़ी को करना चाहिए ओपनिंग, लंबी पारी खेलने में है माहिर

cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus Travis Head
      
Advertisment