/newsnation/media/media_files/2024/12/26/bTvPnmqXKynFQJRUJOkE.jpg)
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को यूं छकाया, उड़ा दिया विकेट, देखें Video(Image-Social )
Jasprit Bumrah: ट्रेविस हेड भारतीय टीम के सिरदर्द हैं. वनडे, टी 20 या टेस्ट, हर फॉर्मेट में हेड भारत के लिए बड़ा खतरा बनते रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी हेड हेडेक बने हुए हैं. रिपोर्ट आ रही थी कि हेड इंजरी की वजह से मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो सकते हैं लेकिन मैच शुरु होने से ठीक 24 घंटा पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उनके खेलने पर संशय खत्म कर दिया था. इससे चौथे टेस्ट में भी भारत की चिंता बढ़ी थी. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने हेड का खाता ही नहीं खुलने दिया.
बुमराह ने हेड को दिया चकमा
जसप्रीत बुमराह तीसरे सेशन में खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के समझ नहीं आ रही थी. ट्रेविस हेड क्रीज पर नए थे और उन्हें अपना खाता खोलना था. उनके सामने बुमराह थे. बुमराह की एक गेंद को उन्होंने बाहर जाता समझ छोड़ दिया और वो गेंद अंदर की ओर आते हुए हेड का ऑफ स्टंप उड़ा गई. हेड का विकेट गिरते ही भारतीय टीम जश्न में डूब गई. विराट सहित तमाम खिलाड़ी बुमराह को बधाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
What a ball! Boom boom Bumrah! #AusvIndpic.twitter.com/8SAzxEJao1
— Ashish Magotra (@clutchplay) December 26, 2024
तीसरे सेशन में घातक नजर आए बुमराह
जसप्रीत बुमराह दिन के पहले 2 सेशन में साधारण नजर आए और बल्लेबाज उन पर आसानी से रन बना पा रहे थे. लेकिन तीसरे सेशन में वे अपने वास्तविक रंग में नजर आए और ऑस्ट्रेलिया के मीडिल ऑर्डर को झकझोर दिया. तीसरे सेशन में बुमराह ने हेड और मार्श को जल्द आउट भारतीय टीम की मैच में मजबूत वापसी कराई.
ये खिलाड़ी चर्चा में
19 साल के सैम कोंटास ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में डेब्यू किया. पहले मैच में ही जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज पर अटैक, विराट कोहली के साथ विवाद के अलावा ये बल्लेबाज अपने अर्धशतक की वजह से चर्चा आ गया. कोंटास ने 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें-IND vs AUS: 19 साल के सैम कोंटास ने विराट कोहली को दिखाई आंख, हुआ बवाल, ICC के पास पहुंचा मामला, देखें Video
ये भी पढ़ें- IPL 2025: यशस्वी के साथ इस खिलाड़ी को करना चाहिए ओपनिंग, लंबी पारी खेलने में है माहिर