Sam Konstas glared at Virat Kohli IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट शुरु हो चुका है. दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं इसलिए सीरीज के परिणाम के लिहाज से ये मैच काफी अहम है. यही वजह है कि बॉक्सिंग डे के दिन शुरु हुए टेस्ट में दोनों ही टीमों के बीच गहमा गहमी देखने को मिल रही है. विराट कोहली और सैम कोंटास के बीच विवाद हो गया है.
विराट कोहली और सैम कोंटास विवाद
मेलबर्न टेस्ट पहले दिन ही सुर्खियों में आ गया है. दिग्गज विराट कोहली और इस टेस्ट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर रहे सैम कोंटास के बीच विवाद हो गया है. मैच के दौरान ओवर की समाप्ती के बाद जब बल्लेबाज क्रीज बदल रहे थे तो गेंद लेकर विराट विकेट के दूसरी छोड़ आ रहे थे वहीं कोंटास भी विराट की तरफ जा रहे. दोनों ने एक दूसरे को नहीं देखा और परिणामस्वरुप दोनों के कंधे लड़ गए. इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. मामले को उस्मान ख्वाजा ने शांत कराया.
मामला ICC के पास पहुंंचा
विराट कोहली और सैम कोंटास के बीच हुई धक्का मुक्की की घटना ICC तक पहुंच गई है. रिपोर्टों के मुताबिक क्रिकेट की शीर्ष संस्था इस मामले को रिव्यू कर रही है. जांच के बाद ही ये तय किया जाएगा कि दोषी कौन था और अगर था तो फिर सजा क्या होगी.
डेब्यू मैच में शानदार पारी
सैम कोंटास ने मेलबर्न टेस्ट से पहले कहा था कि अगर उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है तो वे भारतीय गेंदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह पर अटैक करेंगे. इस खिलाड़ी ने ऐसा किया भी और बुमराह को बड़े आराम से खेला और 2 छक्के भी लगाए. पारी की शुरुआत करने आए कोंटास 65 गेंद में 60 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: यशस्वी के साथ इस खिलाड़ी को करना चाहिए ओपनिंग, लंबी पारी खेलने में है माहिर
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा है भारी, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सीजन के शुरुआत में ही CSK को लगेगा तगड़ा झटका, ये 2 स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर