IPL 2025: आईपीएल 2025 का फैंस बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. हालांकि अभी सीजन शुरू होने में 2 महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है. मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने एक मजबूत स्क्वाड तैयार कर लिया है. वहीं आईपीएल की 5 बार की चैंपियंन चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन के शुरुआत में ही बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल CSK के 2 स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर रह सकते हैं.
आईपीएल 2025 की तारीखें तय
IPL 2025 कितने तारीख से कब तक खेला जाएगा BCCI ने इसका ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2025 14 मार्च से 25 मई के बीच भारत में आयोजित होने वाला है. जब भी आईपीएल शुरू होने वाला होता है, उससे पहले ही कुछ विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी आईपीएल टीमों के लिए चुनौतियों को और मुश्किल बनाने के साथ-साथ उनकी रणनीति को बिगाड़ देती हैं. CSK के साथ बी कुछ ऐसा ही हो सकता है.
CSK को लगेगा करारा झटका
आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले सीएसके को ये 2 खिलाड़ी बड़ा झटका दे सकते हैं. दरअसल न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र IPL 2025 के शुरुआती कुछ हफ्तों तक आईपीएल से दूर रह सकते हैं. इसकी वजह है एक इंटरनेशनल सीरीज है. दरअसल अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर ही 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 16 मार्च से 5 अप्रैल के बीच खेली जाएगी. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए कुछ हफ्तों तक आईपीएल से जुड़ना मुश्किल हो जाएगा.
IPL में हैं न्यूजीलैंड के कई और दिग्गज
CSK के अलावा IPL 2025 में बाकी टीमों को भी झटका लग सकता है. पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज की वजह से कुछ और खिलाड़ी शुरुआती मैच से बाहर रह सकते हैं, जिसमें मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स लॉकी फर्ग्यूसन और बेवन जेकब्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 5 दिनों में ठोक दिया दूसरा डबल सेंचुरी, 18 छक्कों से पूरा किया शतक, DC के खिलाड़ी का तहलका
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी को माना जा रहा टीम इंडिया का भविष्य, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है मौजूद
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को इस सीजन नहीं मिला कोई खरीदार, लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हैं हिस्सा