IPL 2025: आईपीएल 2025 का फैंस अभी से इतंजार कर रहे हैं. यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाला है. मेगा ऑक्शन के बाद लगभग सभी टीमें बदल गई. कई खिलाड़ी किसी और टीम से खेलते नजर आएंगे, जिसमें पिछले सीजन CSK के लिए खेल चुका एक खिलाड़ी शामिल है, जो अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलता नजर आएगा. आगामी सीजन से पहले ये खिलाड़ी मैदान पर धमाल मचा रहा है. इस युवा खिलाड़ी ने 5 दिन के अंदर 2 दोहरा शतक जड़ दिया है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो समीर रिजवी हैं.
समीर रिजवी ने जड़ा दोहरा शतक
समीर रिजवी ने 50 ओवर के मैच में 5 दिन में दूसरा बार दोहरा शतक जड़ दिया है. उत्तर प्रदेश की कप्तानी करते हुए उन्होंने पुरुष अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ 105 गेंदों पर नाबाद 202 रनों की तूफानी पारी खेली. समीर ने इस दौरान 10 चौके व 18 छक्के लगाए. Sameer Rizvi ने पिछली 3 पारियों में से 2 में दोहरे शतक जड़े हैं. उन्होंने इससे पहले 21 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में भी डबल सेंचुनी लगाई थी. उन्होंने महज 97 गेंदों में 13 चौकों व 20 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रनों की पारी खेली थी. यह पुरुष अंडर 23 क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक था.
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मचाएंगे धमाल
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने समीर रिजवी को 95 लाख में खरीदा था. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार उनकी कीमत कम हो गई है, लेकिन रिजवी जिस फॉर्म में हैं और इसे ऐसे ही बरकरार रखते हैं तो आईपीएल 2025 में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: इस सीजन सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा IPL का ये 5 विवाद, हार्दिक पांड्या से लेकर कोहली-केएल राहुल तक
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के 5 सफल बल्लेबाज, सचिन-विराट-रोहित का नाम नहीं