IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी को माना जा रहा टीम इंडिया का भविष्य, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है मौजूद

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक ऐसे खिलाड़ी को किसी टीम ने नहीं खरीदा था जिसे अब भारतीय टीम का भविष्य माना जा रहा है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक ऐसे खिलाड़ी को किसी टीम ने नहीं खरीदा था जिसे अब भारतीय टीम का भविष्य माना जा रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025:  मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी को माना जा रहा टीम इंडिया का भविष्य, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है मौजूद

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी को माना जा रहा टीम इंडिया का भविष्य, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है मौजूद (Image- Social )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 और 25 नवंबर को हुआ था. नीलामी में 182 खिलाड़ी बिके जिसपर सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 639 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की. ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों के साथ साथ कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. अब उसी अनसोल्ड खिलाड़ी में एक को भारतीय टीम के भविष्य के रुप में देखा जा रहा है. 

Advertisment

आईपीएल मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम हैं तनुश कोटियान. तनुश आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 1 मैच खेला था और 24 रन बनाए थे. उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था. लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. कोटियान एक बेहतरीन स्पिनर होने के साथ साथ बेहतरीन बल्लेबाज हैं और रणजी ट्रॉफी में 11 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा चुके हैं. इसके बावजूद उनका अनसोल्ड रहना हैरानी भरा है. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद

तनुश कोटियान बेहद प्रतिभाशाली हैं. इसका सबसे बड़ा सबूत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आर अश्विन की जगह उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाना है वो भी तब जब अक्षर पटेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. ये बताता है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट को कोटियान की क्षमता पर पूरा भरोसा है और वे उन्हें आर अश्विन के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. उन्हें कई क्रिकेट विशेषज्ञ टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम का भविष्य भी बता चुके हैं.

ऐसा रहा है करियर

26 साल के इस खिलाड़ी के घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो 33 प्रथम श्रेणी  मैचों में 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए 1525 रन बनाए हैं. वहीं 101 विकेट भी ले चुके हैं.  इसी रिकॉर्ड की वजह से कोटियान का भविष्य टीम इंडिया के साथ लंबा और सुनहरा माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-  Travis Head: बॉक्सिंग डे टेस्ट से फैमली के साथ मैदान पर नजर आए ट्रेविस हेड, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: पिछली 12 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक, फिर भी टीम में जमा हुआ है ये खिलाड़ी, बन गया है बोझ

ये भी पढ़ें-  Jasprit Bumrah: ICC रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया बड़ा मुकाम, सभी को छोड़ा पीछे

cricket news in hindi IPL 2025 ind-vs-aus Tanush Kotian
      
Advertisment