/newsnation/media/media_files/2024/12/25/XhR6PMvJUFbrcTIkFAiK.jpg)
बॉक्सिंग डे टेस्ट से फैमली के साथ मैदान पर नजर आए ट्रेविस हेड (Social Media)
Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट कल यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों ही टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी. वहीं इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन बने हुए हैं. ट्रेविस हेड का बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ट्रेविस हेड का वीडियो
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर ट्रेविस हेड का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रेविस हेड प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर अपनी फैमली के साथ नजर आ रहे हैं. ट्रेविस हेड अपनी बेटी को गोद में लिए हैं. इसके अलावा ट्रेविस हेड की फैमली के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद हैं. फैंस इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
The mood at the MCG ahead of Boxing Day Test is something so beautiful. The tradition and vibes all make it such a wonderful occasion. pic.twitter.com/bppaY7TM9i
— Vimal कुमार (@Vimalwa) December 25, 2024
इस सीरीज में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं हेड
ट्रेविस हेड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में अब तक 409 रन बना चुके हैं. उनका औसत 80 का है. ट्रेविस हेड लगातार टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन बनते जा रहे हैं. वो जब भी उतरते हैं तो बड़ी पारी ही खेलते हैं, जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ जाती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथे टेस्ट में हेड के लिए रोहित शर्मा किस प्लान के साथ मैदान पर उतरते हैं.
यह भी पढ़ें:Jasprit Bumrah: ICC रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया बड़ा मुकाम, सभी को छोड़ा पीछे
यह भी पढ़ें: IPL: 5 महान विदेशी खिलाड़ी, जो कभी आईपीएल नहीं खेल पाए
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले नए अवतार में नजर आए एमएस धोनी, देखकर फैंस हुए हैरान