/newsnation/media/media_files/2024/12/25/VKHCkGhVfvcfxcPWxE1v.jpg)
Jasprit Bumrah (Social Media)
Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच कल यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. इस सीरीज में अब तक जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया है. बुमराह इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. इसी बीच बुमरान ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है.
बुमराह का बड़ा कारनामा
जसप्रीत बुमराह इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. बुमराह ने इसी बीच ICC की टेस्ट रैंकिंग में एक बड़ा कारनामा कर दिया है. दरअसल उनकी रेटिंग अब 904 हो गई है. इसी के साथ बुमराह इतना रेटिंग हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उसे पहले आर अश्विन भी 904 रेटिंग अंक हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा बुमराह 904 रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने हैं.
बुमराह को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और खेलना है. ऐसे में उनके रेटिंग और भी बढ़ेगी और वो इतिहास कच सकते हैं. इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने साल 1914 में 932 रेटिंग अंक हासिल किए थे.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप 5 गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह - 904 रेटिंग अंक
कगिसो रबाडा - 856 रेटिंग अंक
जोस हेजलवुड - 852 रेटिंग अंक
पैट कमिंस - 822 रेटिंग अंक
आर अश्विन - 789 रेटिंग अंक
कोई नहीं बुमराह के आस-पास
आईसीसी टेस्ट रैकिंग में जसप्रीत बुमराह के आस-पास भी कोई नहीं है. ICC टेस्ट रैकिंग में 856 रेटिंग के साथ कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबलों की 6 पारियों में 10.90 की औसत से 21 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं. उन्होंने इस सीरीज के दौरान 6 पारियों में 14 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL: 5 महान विदेशी खिलाड़ी, जो कभी आईपीएल नहीं खेल पाए
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट का कल से आगाज, यहां देखें पिच रिपोर्ट्स समेत सभी डिटेल्स