/newsnation/media/media_files/2024/12/25/oOduc3YKzbxXYzLpEcjg.jpg)
Photograph: (Social Media)
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट का कल (26 दिसंबर) से आगाज हो रहा है. पहले मैच भारत ने जीता था. जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था. वहीं तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. अब 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अभी 1-1 की बराबरी पर है. WTC फाइनल के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए बाकी दोनों मैच जीतना काफी जरूरी है.
कब से शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाएगा. दरअसल क्रिसमस के अगले दिन जो टेस्ट खेला जाता है, उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहते हैं. यह टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार, सुबह 5 बजे से शुरू होगा.
कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच का लाइव प्रासारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि मोबाइल पर हॉटस्टार एप्प पर आप इसे लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
MCG की पिच कैसे रहेगी?
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए अनुकूल होती है. मैच की शुरुआत में इस पिच से अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है, जिससे गेंदबाजों को पिच से लाभ मिल सकता है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है और पिच पुरानी होती जाती है, फिर बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं. हालांकि, स्पिनर्स को आमतौर पर इस पिच से बहुत मदद नहीं मिलती है. साल 1996 से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड अपने मुकाबलों के लिए ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल करता आ रहा है.
चौथे टेस्ट के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन ल्योन, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले नए अवतार में नजर आए एमएस धोनी, देखकर फैंस हुए हैरान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्यों रिंकू सिंह हो सकते हैं आईपीएल 2025 के सबसे खतरनाक फिनिशर? जानिए 3 बड़े कारण
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'KGF' की जगह RCB के लिए इस बार 'VRP' मचाएगी तबाही, दिला सकती है पहली ट्रॉफी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us