IPL 2025: 'KGF' की जगह RCB के लिए इस बार 'VRP' मचाएगी तबाही, दिला सकती है पहली ट्रॉफी

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी एक बार फिर से अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी. इस बार उसके खिताब के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी 'VRP' पर होगी.

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी एक बार फिर से अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी. इस बार उसके खिताब के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी 'VRP' पर होगी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025:  'KGF' की जगह RCB के लिए इस बार 'VRP' मचाएगी तबाही, दिला सकती है पहली ट्रॉफी

IPL 2025: 'KGF' की जगह RCB के लिए इस बार 'VRP' मचाएगी तबाही, दिला सकती है पहली ट्रॉफी (Image-Social )

RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 लीग का 18 वां सीजन होगा. आरसीबी लीग की बड़ी टीम में से एक हैं. टीम की लोकप्रियता भी जबरदस्त है. लेकिन पिछले 17 सीजन में टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है. 2022 से आरसीबी की ताकत 'केजीएफ' के से कोहली, जी ग्लेन मैक्सवेल और एफ से फाफ डुप्लेसिस रहे हैं. अब ये तिकड़ी टूट चूकी है. कोहली तो अभी भी आरसीबी का हिस्सा हैं लेकिन फाफ डीसी और मैक्सवेल पंजाब से जुड़ चुके हैं. ऐसे में आईपीएल 2025 में केजीएफ की जगह आरसीबी के लिए 'VRP' की तिकड़ी काम करेगी.

Advertisment

क्या है VRP?

आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में इस बार पूरी तरह नई टीम बनाई है. कुछ ऐसे खिलाड़ी जुड़े हैं जिनमें टीम को पहली बार विजेता बनाने की क्षमता है. लेकिन जिन 3 खिलाड़ियों पर टीम को पहली बार चैंपियन बनाने का दारोमदार होगा वो हैं विराट कोहली, रजत पाटीदार और फिल साल्ट यानी 'VRP'. V से विराट, R से रजत और P से फिल साल्ट. 

तीनों ही विध्वंसक बल्लेबाज 

विराट कोहली, रजत पाटीदार और फिल साल्ट तीनों ही टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. पूरी संभावना है कि इस बार विराट के साथ फिल साल्ट पारी की शुरुआत करेंगे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार आएंगे. ये 3 खिलाड़ी इस बार आरसीबी की बल्लेबाजी की रीढ़ होंगे और जीत के लिए किसी भी टीम को इन तीनों को जल्दी आउट करना होगा. नहीं तो ये अकेले दम तबाही मचाने की पूरी क्षमता रखते हैं.

करियर पर नजर

विराट कोहली IPL इतिहास के सफलतम बल्लेबाज हैं. वे पिछले सीजन औरेंज कैप होल्डर रहे थे. कोहली ने 2008 से 2024 के बीच 252 मैचों में 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाते हुए 8004 रन बनाए हैं. रजत पाटीदार के शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम ने रिटेन किया था. 2021 से 2024 के बीच 27 मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए वे 799 रन बना चुके हैं.  फिल साल्ट पिछले 2 सीजन से IPL खेल रहे हैं. 2023 में डीसी का हिस्सा रहे साल्ट ने केकेआर को 2024 का चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. साल्ट ने 2 सीजन में 21 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 175 से उपर की स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-   Year Ender 2024: इस सीजन सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा IPL का ये 5 विवाद, हार्दिक पांड्या से लेकर कोहली-केएल राहुल तक

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के 5 सफल बल्लेबाज, सचिन-विराट-रोहित का नाम नहीं

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: लौट रहे हैं ओपनर रोहित शर्मा, केएल राहुल होंगे डिमोट, इस खिलाड़ी का प्लेइंग XI से कट सकता है पत्ता

Virat Kohli IPL 2025 ipl-news-in-hindi rcb Phil Salt Rajat Patidar
      
Advertisment