/newsnation/media/media_files/2024/12/25/9HUFDa8eJR93JKlwzPCo.jpg)
Rohit Sharma: लौट रहे हैं ओपनर रोहित शर्मा, केएल राहुल होंगे डिमोट, इस खिलाड़ी का प्लेइंग XI से कट सकता है पत्ता (Image- Social)
Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 फरवरी से शुरु हो रहा है. बॉक्सिंग डे पर शुरु हो रहा ये टेस्ट दोनों ही टीमोें के लिए काफी अहम है और सीरीज के लिए निर्णायक है. इस सीरीज में दोनों ही टीमें बदलाव के साथ उतरने वाली है. बात अगर भारतीय टीम की करें तो खिलाड़ियों के साथ साथ बैटिंग क्रम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं.
रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग
रिपोर्टों के मुताबिक एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा एक बार फिर से मेलबर्न में भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. उनके साथ दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल होंगे. केएल राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है. रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इसी वजह से वे एक बार फिर ओपनिंग करेंगे. राहुल का मध्यक्रम में बैटिंग रिकॉर्ड अच्छा है और वे इस सीरीज में अच्छे टच में हैं. इसलिए उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है.
ये खिलाड़ी हो सकता है ड्रॉप
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. पिछले 2 टेस्ट की 3 पारियों में वे फ्लॉप रहे हैं और 31, 28, 1 का स्कोर कर पाए हैं. इसके अलावा विदेश में पिछली 16 टेस्ट पारियों में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. उनका टॉप स्कोर 36 रहा है. ऐसे में उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है. इसके अलावा ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी को भी ड्रॉप किया जा सकता है. नीतिश की जगह वाशिंगटन सुंदर की वापसी हो सकती है वहीं गिल की जगह सरफराज को मौका दिया जा सकता है.
संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल/ सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी का विराट कोहली को है बेसब्री से इंतजार, ये कीर्तिमान रचने का आखिरी मौका
ये भी पढ़ें- बड़ा झटका... 5 टेस्ट में 34 विकेट लेने वाला गेंदबाज बॉक्सिंग डे टेस्ट से हुआ बाहर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के पास है सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाला खूंखार बल्लेबाज, KKR को जिता चुका है ट्रॉफी