Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी का विराट कोहली को है बेसब्री से इंतजार, ये कीर्तिमान रचने का आखिरी मौका

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने करियर में अनकों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि नहीं है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी का विराट कोहली को है बेसब्री से इंतजार, ये कीर्तिमान रचने का आखिरी मौका

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी का विराट कोहली को है बेसब्री से इंतजार, ये कीर्तिमान रचने का आखिरी मौका (Image- Social )

Virat Kohli in Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आधुनिक समय के महानतम बल्लेबाज के तौर पर लिया जाता है. बल्लेबाजी का अनकों रिकॉर्ड विराट लगभग डेढ़ दशक लंबे अपने करियर में हासिल कर चुके हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी एक ऐसा इवेंट है जिसका इंतजार उन्हें लंबे समय से है क्योंकि कुछ ऐसा है जिसे वे अबतक हासिल नहीं कर पाए हैं.

Advertisment

ये उपलब्धि हासिल करने का आखिरी मौका

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2008 में की थी. अबतक वे 2009, 2013 और 2017 तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रह चुके हैं. 2013 में भारत चैंपियन भी रहा था. 3 बार इस इवेंट का हिस्सा रहने के बाद भी विराट के नाम इस इवेंट में एक भी शतक नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विराट कोहली के लिए आखिरी मौका है अगर उन्हें इस इवेंट में शतक लगाना है.

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 3 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुल 13 मैच खेले हैं लेकिन एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. विराट ने 2009 में 3 मैच में 1 अर्धशतक लगाते हुए 95, 2013 में मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 176 और 2017 में 5 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 258 रन बनाए हैं. आगामी इवेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले विराट के पास 3 मैच हैं जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने हैं. इन तीन मैचोें में विराट के पास शतक का मौका होगा.

वनडे करियर पर नजर

विराट कोहली का वनडे करियर बेहतरीन और प्रभावशाली रहा है. अपने करियर में दबाव में रहते हुए बड़ी पारियां खेल जितने मैच उन्होंने भारत को जिताएं हैं शायद ही किसी दूसरे बल्लेबाज ने ऐसा किया हो. विराट ने अबतक अपने वनडे करियर में 295 मैच खेले हैं. 283 पारियों में 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने कुल 13906 रन बनाए हैं. विराट चैंपियंस ट्रॉफी में अपने वनडे करियर के 14,000 रन भी पूरे कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें-  बड़ा झटका... 5 टेस्ट में 34 विकेट लेने वाला गेंदबाज बॉक्सिंग डे टेस्ट से हुआ बाहर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB के पास है सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाला खूंखार बल्लेबाज, KKR को जिता चुका है ट्रॉफी

ये भी पढ़ें-  Boxing Day Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं खेलेगा या दिग्गज, टीम को लगा बड़ा झटका, भरपाई मुश्किल

 

cricket news in hindi ICC Champions Trophy 2025 News champions trophy Virat Kohli ICC Champions Trophy 2025
      
Advertisment