IPL: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. आईपीएल 2025 18 वां सीजन होगा. पिछले 17 सीजन में लीग में सैकड़ों विदेशी खिलाड़ियों को मौका मिला है और इस टूर्नामेंट को लोकप्रिय बनाने में उनका बड़ा हाथ भी रहा है. क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, शेन वॉर्न, डेविड वॉर्नर और जोस बटलर जैसे विदेशी खिलाड़ियों की लीग को लोकप्रिय बनाने में बड़ी भूमिका रही है. लेकिन 5 ऐसे बड़े विदेशी खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें IPL में खेलने का मौका कभी नहीं मिल सका.
जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है. वे टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सफलतम तेज गेंदबाज हैं. वे 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट ले चुके हैं. वे तीसरे सफलतम टेस्ट गेंदबाज हैं. वहीं 194 वनडे में 269 और 19 टी 20 में 18 विकेट उनके नाम रहे हैं. इतने सफल होने के बावजूद एंडरसन कभी IPL नहीं खेल पाए. IPL 2025 मेगा ऑक्शन में वे अनसोल्ड रहे थे.
एलिस्टर कुक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सफलतम बल्लेबाज रहे हैं. वे 161 टेस्ट में 33 शतक की मदद से 12472 रन बना चुके हैं वहीं 92 वनडे में 3204 और 4 टी 20 में 61 रन उनके नाम हैं लेकिन वे कभी IPL नहीं खेल पाए. वे 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए थे.
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड क्रिकेट के टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी कभी IPL नहीं खेला. 2007 से 2023 के बीच 167 टेस्ट में 604 विकेट लेकर ब्रॉड इस फॉर्मेट के 5 वें सबसे सफल गेंदबाज हैं.
तमिम इकबाल
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमिम इकबाल को भी कभी IPL में खेलने का मौका नहीं मिला. हाल ही में संन्यास की घोषणा करने वाले इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी 20 मैच खेले हैं.
मुशफिकुर रहीम
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 2005 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उन्हें कभी IPL में खेलने का मौका नहीं मिला. वे बांग्लादेश के लिए 94 टेस्ट, 272 वनडे और 102 टी 20 खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG के लिए खेलेंगे दिल्ली के 3 धमाकेदार खिलाड़ी, पल भर में बदल देते हैं मैच का रुख
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'KGF' की जगह RCB के लिए इस बार 'VRP' मचाएगी तबाही, दिला सकती है पहली ट्रॉफी
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस सीजन सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा IPL का ये 5 विवाद, हार्दिक पांड्या से लेकर कोहली-केएल राहुल तक