IPL 2025: LSG के लिए खेलेंगे दिल्ली के 3 धमाकेदार खिलाड़ी, पल भर में बदल देते हैं मैच का रुख

IPL 2025: आईपीएल 2025 में नए अंदाज और कप्तान के साथ नजर आएगी लखनऊ सुपर जाइंट्स. टीम में दिल्ली के तीन बड़े खिलाड़ी शामिल, आइए जानते हैं नाम

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Rishabh Pant along with 3 top Delhi players ready to play for LSG in IPL 2025

IPL 2025: LSG के लिए खेलेंगे दिल्ली के 3 धमाकेदार खिलाड़ी, पल भर में बदल देते हैं मैच का रुख Photograph: ( social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए काफी अलग और खास होगा. इस बार टीम नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी, क्योंकि पिछले तीन साल से कप्तानी कर रहे केएल राहुल को रिलीज कर दिया गया है. अब टीम में नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिसमें दिल्ली से जुड़े तीन बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. आइए जानते हैं इन तीनों खिलाड़ियों के बारे में.

Advertisment

1. ऋषभ पंत

दिल्ली के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने इस बार अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ दिया. उनके और टीम मालिकों के बीच तालमेल ठीक नहीं बैठा, जिसके कारण पंत को मेगा ऑक्शन में जाना पड़ा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिकॉर्ड तोड़ 27 cr की कीमत पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. पंत इस बार टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे और हो सकता है कि उन्हें कप्तानी भी सौंपी जाए.

2. मयंक यादव

दिल्ली के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. उन्होंने पिछले सीजन में कुछ मैच खेले और अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. मयंक ने अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और इस बार भी उनसे यही उम्मीद है.

3. आयुष बदोनी

युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी को टीम में लाने का श्रेय गौतम गंभीर को जाता है. आयुष ने आईपीएल के कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन असली धमाल उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में किया. उनके इसी प्रदर्शन की वजह से लखनऊ ने उन्हें रिटेन किया. आयुष तेजी से रन बनाने और स्पिन गेंदबाजी करने में माहिर हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बार अपनी टीम में दिल्ली के तीन शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया है. ऋषभ पंत, मयंक यादव और आयुष बदोनी से टीम को काफी उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि ये तीनों खिलाड़ी मिलकर लखनऊ को आईपीएल 2025 में कितनी कामयाबी दिला पाते हैं.

 

यह भी पढ़ें:  Year Ender 2024: इस सीजन सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा IPL का ये 5 विवाद, हार्दिक पांड्या से लेकर कोहली-केएल राहुल तक

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के 5 सफल बल्लेबाज, सचिन-विराट-रोहित का नाम नहीं

 

 

IPL 2025 10 Teams Squad ipl 2025 auction IPL 2025 IPL 2025 Captains
      
Advertisment