IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में भारत समेत दुनियाभर के खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. सभी टीमों ने दिल खोलकर खिलाड़ियों पर पैसे लुटाए. ऋभष पंत 27 करोड़ के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें LSG ने खरीदा. इसके अलावा पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ देकर श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ा, लेकिन कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनमें किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इन खिलाड़ियों को बेस प्राइस पर भी किसी ने नहीं खरीदा.
अभिमन्यु ईश्वरन
आईपीएल 2025 की नीलामी में बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी अनसोल्ड रहे. पिछले काफी समय से वो घरेलू क्रिकेट में पश्चिम बंगाल के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. वो इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा.
सरफराज खान
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सरफराज खान को भी किसी ने नहीं खरीदा. हालांकि वो RCB, DC और PBKS के लिए खेल चुके हैं, लेकिन पिछले 2 सीजन से उनके अनसोल्ड का सबसे बड़ा कारण स्ट्राइक रेट का कम होना है, लेकिन वो इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
तनुश कोटियन
तनुश कोटियन IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी टीम ने उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ा, लेकिन तनुश कोटियन की अब किस्मत चमक गई है. आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिल गई है. टीम में ऑफ-स्पिनिंग ऑलराउंडर के रूप में उनका होना एक अच्छा विकल्प होता.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पिछली 12 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक, फिर भी टीम में जमा हुआ है ये खिलाड़ी, बन गया है बोझ
यह भी पढ़ें: Travis Head: बॉक्सिंग डे टेस्ट से फैमली के साथ मैदान पर नजर आए ट्रेविस हेड, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IPL: 5 महान विदेशी खिलाड़ी, जो कभी आईपीएल नहीं खेल पाए