IND vs PAK Head To Head Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई के मेजबानी में खेला जाएगा, क्योंकि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. दरअसल भारत अपना मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल के अलावा भारत के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. इससे पहले चलिए दोनों की हेड टू हेड आंकड़े देखते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड आंकड़े
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और पाकिस्तान का कुल 5 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें से 3 बार पाकिस्तान को जीत मिली है. जबकि 2 बार टीम इंडिया जीती है. इससे पहले जब आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था, तब भारत और पाकिस्तान की 2 बार भिड़ंत हुई थी. ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. लेकिन फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.
चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन
भारत ने अब तक 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. हालांकि दूसरी बार टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ खिताब को शेयर करना पड़ा था. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब अपने नाम किया था. तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी, लेकिन मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. जिसके बाद दोनों टीमों को विजेता चुना गया. तब टीम इंडिया के कप्तान सौरभ गांगुली थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सीजन के शुरुआत में ही CSK को लगेगा तगड़ा झटका, ये 2 स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ये 3 भारतीय खिलाड़ी रहे अनसोल्ड, लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए मिली टीम इंडिया में जगह
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पिछली 12 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक, फिर भी टीम में जमा हुआ है ये खिलाड़ी, बन गया है बोझ