IPL 2025: यशस्वी के साथ इस खिलाड़ी को करना चाहिए ओपनिंग, लंबी पारी खेलने में है माहिर

IPL 2025: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल 2025 में नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. जोस बटलर के जाने के बाद, सैमसन यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Sanju Samson Should Step Up as the Opening Batter for Rajasthan Royals in IPL 2025

IPL 2025: यशस्वी के साथ इस खिलाड़ी को करना चाहिए ओपनिंग, लंबी पारी खेलने में है माहिर Photograph: ( social media)

IPL 2025: संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान हैं, आईपीएल 2025 में एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. उन्होंने इशारा किया है कि वह इस बार विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. साथ ही, जोस बटलर के जाने के बाद टीम को एक नए ओपनर की जरूरत है. ऐसे में संजू सैमसन खुद ओपनिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं, तीन बड़े कारण कि क्यों संजू सैमसन को ओपन करना चाहिए.

Advertisment

1. इंटरनेशनल ओपनिंग का तजुर्वा

संजू सैमसन ने भारत के लिए कई मैचों में ओपनिंग की है और शानदार पारियां खेली हैं. उन्होंने बड़े स्कोर बनाए हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. आईपीएल में यह अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा. जोस बटलर जैसे बड़े खिलाड़ी की जगह लेने के लिए सैमसन जैसे अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है.

2. युवा को अनुभव की है जरुरत

यशस्वी जायसवाल एक युवा और आक्रामक बल्लेबाज हैं. उन्हें ऐसा ओपनिंग पार्टनर चाहिए जो उन्हें संभाल सके और सही समय पर सलाह दे सके. संजू सैमसन शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं और मैदान पर यशस्वी को गाइड कर सकते हैं. दोनों खिलाड़ी भारत के लिए खेल चुके हैं, जिससे उनका तालमेल भी अच्छा रहेगा.

3. लंबी पारी खेलने की क्षमता

संजू सैमसन ऐसे बल्लेबाज हैं जो जरूरत के हिसाब से खेल सकते हैं. वह क्रीज पर टिककर खेल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट भी लगा सकते हैं. एक सलामी बल्लेबाज के लिए यह खासियत बहुत जरूरी होती है. सैमसन की यह क्षमता राजस्थान रॉयल्स को मजबूत शुरुआत देने में मदद करेगी.

संजू सैमसन का ओपन करना राजस्थान रॉयल्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. उनका अनुभव, यशस्वी के साथ अच्छा तालमेल और लंबी पारी खेलने की क्षमता टीम को मजबूत बनाएगी. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ये 3 भारतीय खिलाड़ी रहे अनसोल्ड, लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए मिली टीम इंडिया में जगह

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: पिछली 12 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक, फिर भी टीम में जमा हुआ है ये खिलाड़ी, बन गया है बोझ

 

 

 

 

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment