Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अक्सर अपने साथी खिलाड़ियों को मैच के दौरान फिल्ड पर ही डांटते हुए सुना जाता है. उनकी बात स्टंप माइक में कैद हो जाती है और फिर उसकी चर्चा होती है. मेलबर्न टेस्ट में भी रोहित ने यशस्वी जायसवाल को डांटा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रोहित ने जायसवाल को को क्यों डाटा?
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है और मजबूत स्थिति में है. मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई रोहित ने जडेजा की गेंदबाजी पर स्टीव स्मिथ के लिए यशस्वी जायसवाल को शॉर्ट पर लगा रखा था. जायसवाल गेंद स्मिथ के बल्ले पर लगे उसके पहले ही खड़े हो जा रहे थे ये कूद जा रहे थे.
इस वजह से वे गेंद को ठीक ढंग से नहीं देख पा रहे थे. इसी के लिए रोहित ने जायसवाल को डांटा और कहा कि गली क्रिकेट खेल रहा है क्या गेंद को नीचे बैठ के देख जब तक गेंद लग नहीं जाती तबतक उठने का नहीं. रोहित की ये बात स्टंप माइक में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बुमराह की शानदार गेंदबाजी
भारत की तरफ से एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने कमाल किया और तीसरे सेशन में टीम की शानदार वापसी कराई. 70 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 251 पर 5 विकेट खो चुका था. इसमें बुमराह के 3 विकेट हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े थे.
डेब्यू मैच में कोंटास का कमाल
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में 19 साल के सैम कोंटास ने डेब्यू किया और बेहतरीन अर्धशतक लगाया. उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने आए कोंटास ने 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वे जडेजा की गेंद पर आउट हुए.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: जो कहा था वो कर दिया, डेब्यू मैच में ही सैम कोंटास ने जसप्रीत बुमराह का घागा खोल दिया
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 19 साल के सैम कोंटास ने विराट कोहली को दिखाई आंख, हुआ बवाल, ICC के पास पहुंचा मामला, देखें Video
ये भी पढ़ें- IPL 2025: यशस्वी के साथ इस खिलाड़ी को करना चाहिए ओपनिंग, लंबी पारी खेलने में है माहिर