Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 साल के बल्लेबाज सैम कोंटास ने डेब्यू किया है. इस युवा खिलाड़ी ने डेब्यू के साथ ही धमाल मचा दिया है और अपने प्रदर्शन के बल पर चर्चा में आ गया है. कोंटास ने मैच से पहले जसप्रीत बुमराह को अटैक करने की बात कही थी और ठीक वैसा ही किया है.
कोंटास ने बुमराह पर किया अटैक
सैम कोंटास ने मैच से पहले ही कहा था कि अगर उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है तो वे जसप्रीत बुमराह पर अटैक करेंगे और ऐसा ही किया भी. बुमराह की पहली गेंद से ही कोंटास उन पर दबाव बनाने वाले मूड में नजर आए कभी रिवर्स स्विप तो कभी स्कूप शॉट तो कभी छक्का लगाते नजर आए. इस बल्लेबाज ने बुमराह पर एक नहीं 2 छक्के लगाए. 1,112 दिन और 4,483 गेंदों के बाद टेस्ट क्रिकेट में ये पहला मौका था जब बुमराह पर किसी बल्लेबाज ने छक्का लगाया. कोंटास ने बुमराह पर 34 गेंद में 33 रन बनाए. बुमराह पर टेस्ट में छक्का लगाने वाले कोंटास जोस बटलर और कैमरन ग्रीन के बाद तीसरे बल्लेबाज हैं.
डेब्यू मैच में अर्धशतक
सैम कोंटास का डेब्यू बेहतरीन और यादगार रहा है. उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने आए कोंटास ने 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वे जडेजा की गेंद पर आउट हुए.
विराट के साथ विवाद
सैम कोंटास बुमराह के खिलाफ अटैक के साथ ही विराट कोहली के साथ विवाद को लेकर भी चर्चा में हैं. मैच के दौरान ओवर की समाप्ती के बाद जब बल्लेबाज क्रीज बदल रहे थे तो गेंद लेकर विराट विकेट के दूसरी छोड़ आ रहे थे वहीं कोंटास भी विराट की तरफ जा रहे. दोनों ने एक दूसरे को नहीं देखा और परिणामस्वरुप दोनों के कंधे लड़ गए. इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. मामला ICC के पास पहुंच गया है और अब मामले पर शीर्ष संस्था अपना फैसला सुनाएगी.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 19 साल के सैम कोंटास ने विराट कोहली को दिखाई आंख, हुआ बवाल, ICC के पास पहुंचा मामला, देखें Video
ये भी पढ़ें- IPL 2025: यशस्वी के साथ इस खिलाड़ी को करना चाहिए ओपनिंग, लंबी पारी खेलने में है माहिर
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा है भारी, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड