IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत के बाद बुमराह ने कराई टीम इंडिया की मजबूत वापसी, पहले दिन का खेल बराबरी पर छूटा

IND vs AUS: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे.

IND vs AUS: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत के बाद बुमराह ने कराई टीम इंडिया की मजबूत वापसी, पहले दिन का खेल बराबरी पर छूटा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत के बाद बुमराह ने कराई टीम इंडिया की मजबूत वापसी (Image- Social)

IND vs AUS:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. बॉक्सिंग डे पर शुरु हुए इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है और पहले दिन की समाप्ती तक मजबूत स्कोर बना लिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंटास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाए. 

सैम कोंस्टास का शानदार डेब्यू

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में 19 साल के सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया. दाएं हाथ के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने 65 गेंद पर 60 रन की पारी खेली. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 57, मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए, एलेक्स कैरी 31 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ  68 रन पर नाबाद हैं. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं. 

जसप्रीत बुमराह ने कराई वापसी

दिन के पहले 2 सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे थे. कंगारु टीम ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 200 से उपर रन बना दिए थे लेकिन तीसरे सेशन में भारत ने वापसी की और 6 विकेट गिरा दिए. भारत की वापसी जसप्रीत बुमराह ने कराई. हेड को 0 और मार्श को 4 के स्कोर पर आउट कर टीम इंडिया ने वापसी की नहीं तो ऑस्ट्रेलिया और मजबूत स्थिति में हो सकती थी. तीसरे सेशन में भारत को 4 विकेट मिले जिसमें 2 बुमराह के थे. बुमराह को अबतक कुल 3 विकेट मिले हैं.

सिराज का साथ फिर नहीं मिला

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में भारत की वापसी जरुर कराई लेकिन एक बार फिर से उन्हें दूसरे तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और आकाश दीप से उम्मीद के मुताबिक साथ नहीं मिल सका. नीतिश रेड्डी असरहीन रहे और कप्तान ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं कराई. आकाश दीप, जडेजा और सुंदर को 1-1 विकेट मिले. 

गिल हुए बाहर

भारतीय टीम इस मैच में 1 बड़े बदलाव के साथ उतरी है. टीम इंडिया की प्लेइंग XI में शुभमन गिल को मौका नहीं मिल पाया है. लगातार विदेशी पिच पर खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया है. उनकी जगह किसी बल्लेबाज को नहीं बल्कि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई है. 

ये भी पढ़ें-  Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को यूं छकाया, उड़ा दिया विकेट, देखें Video

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: अरे जैसू गली क्रिकेट खेल रहा क्या, रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को क्यों लगाई डांट, देखें Video

ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: जो कहा था वो कर दिया, डेब्यू मैच में ही सैम कोंटास ने जसप्रीत बुमराह का घागा खोल दिया

Sam Konstas cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus
Advertisment