Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बीजीटी सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. पहला दिन दोनों टीमों के खेल के साथ साथ विवाद की वजह से भी चर्चा में रहा. इस विवाद के केंद्र में दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली हैं. विवाद के लिए विराट कोहली के एक बेहद करीबी शख्स ने उन्हें ही दोषी ठहराया है.
विराट गलत है
विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच मैच के दौरान हुए टक्कर में विराट कोहली को दोषी बताने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके प्रशंसक माने जाने वाले पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री हैं. शास्त्री ने मार्क वॉ और ईशा गुहा जैसे कमेंटेटर्स के सामने कहा कि इस घटना के लिए विराट दोषी हैं. उन्हें टक्कर नहीं मारना चाहिए था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट को मिल गई सजा
विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुए विवाद को अनुशासन कमेटी रिव्यू कर रही थी. रिव्यू के बाद विराट पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. विराट कोहली के लिए ये बड़ा झटका है. बता दें कि सैम के साथ हुए विवाद के बाद विराट पूरे दिन अग्रेसिव रहे.
पहले दिन ऐसा रहा खेल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में 19 साल के सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया. इस सलामी बल्लेबाज ने 65 गेंद पर 60 रन की पारी खेली. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 57, मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए, एलेक्स कैरी 31 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ 68 रन पर नाबाद हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3, आकाशदीप, जडेजा और सुंदर ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को यूं छकाया, उड़ा दिया विकेट, देखें Video
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: अरे जैसू गली क्रिकेट खेल रहा क्या, रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को क्यों लगाई डांट, देखें Video
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: जो कहा था वो कर दिया, डेब्यू मैच में ही सैम कोंटास ने जसप्रीत बुमराह का घागा खोल दिया