/newsnation/media/media_files/2025/03/16/aRaFuNclOshbIHIQBCep.jpg)
KKR को लगा बड़ा झटका, 'रफ्तार के सौदागर' उमराह मलिक IPL 2025 से हुए बाहर (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. इससे पहले केकेआर को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. KKR ने उनकी जगह लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया है.
इंजरी की वजह से IPL 2025 से बाहर हुए उमरान मलिक
KKR ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उमरान मलिक को 75 लाख में खरीदा था, लेकिन इंजरी की वजह से वो आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. केकेआर ने उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के रूप में चेतन सकारिया को साइन किया है. केकेआर ने खुद इसकी जानकारी दी है. चेतन सकारिया को केकेआर ने 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है.
IPL 2025 चेतन सकारिया रहे थे अनसोल्ड
चेतन सकारिया भारत के लिए एक वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 19 आईपीएल मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं, लेकिन IPL 2025 में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अनसोल्ड रहा था, जिसके बाद सकारिया कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बतौर नेट गेंदबाज शामिल हुए थे. अब केकेआर ने उन्हें उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया. चेतन सकारिया को 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है.
🚨𝗖𝗵𝗲𝘁𝗮𝗻 𝗦𝗮𝗸𝗮𝗿𝗶𝘆𝗮 𝗷𝗼𝗶𝗻𝘀 𝗼𝘂𝗿 𝘀𝗾𝘂𝗮𝗱 𝗳𝗼𝗿 𝗧𝗔𝗧𝗔 𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟱
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 16, 2025
The left-arm fast bowler is all set to don Purple & Gold for another year 💜💛 pic.twitter.com/Zxcl0rlxat
HE. IS. BACK! 🔥💜 pic.twitter.com/fdfnhQvVJF
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 16, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025 खेलने के लिए स्टार ऑलराउंडर ने छोड़ा PSL तो जल-भुन गया पाकिस्तान, PCB ने भेज दिया नोटिस
यह भी पढ़ें: IPL Interesting Records: आईपीएल के पहले सीजन में लगे थे 6 शतक, 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे शामिल, एक भी भारतीय नहीं
यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां इन बल्लेबाजों के नाम हैं, लिस्ट में KL Rahul इकलौते भारतीय