IPL Interesting Records: आईपीएल के पहले सीजन में लगे थे 6 शतक, 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे शामिल, एक भी भारतीय नहीं

IPL Interesting Records: आईपीएल 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. इस सीजन भी कई बल्लेबाजों के बल्ले से शतक देखने को मिलेगा. बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन में ही 6 शतक लगे थे, लेकिन हैरानी वाली बात है कि एक भी भारतीय खिलाड़ी उसमें शामिल नहीं था.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL Interesting Records

IPL Interesting Records: आईपीएल के पहले सीजन में लगे थे 6 शतक, 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे शामिल (Social Media)

IPL Interesting Records: इंडियंन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा. ये आईपीएल का 18वां सीजन है. इससे पहले 17 सीजन खेले जा चुके हैं. आईपीएल के पहले सीजन से ही कई रिकॉर्ड बने थे. पहले सीजन में ही 6 खिलाड़ियों ने शतक जड़ दिया था, जिसमें 4 तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी थे, लेकिन उसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं थे.

Advertisment

ब्रैंडन मैक्कुलम ने लगाया था आईपीएल का पहला शतक

न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 में केकेआर की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ पहले आईपीएल का पहला शतक लगाया था. उन्होंने 73 गेंदों पर 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद इसी सीजन में ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी ने आईपीएल का दूसरा शतक लगाया. हसी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शतक लगाया था. उन्होंने 54 गेंद पर नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी.

एंड्र्यू साइमंड्स के भी जड़ा था पहले सीजन शतक

ऑस्ट्रेलिया के एंड्र्यू साइमंड्स ने भी 2008 में शतक लगाया था. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़ा था. साइमंड्स ने 53 गेंद पर नबाद 117 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के बल्ले से इसी सीजन में आईपीएल का चौथा शतक निकला था. गिलक्रिस्ट ने डेक्कन चार्जर्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने 47 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली थी.

सनथ जयसूर्या ने भी लगाया था आईपीएल के पहले सीजन में शतक

श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 में ही शतक लगाया था. जयसूर्या ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 48 गेंदों पर 144 रनों की पारी खेली थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के ही शॉन मार्श के बल्ले से आईपीएल 2008 का आखिरी शतक निकला था. मार्श ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने 69 गेदों पर 115 रनों की पारी खेली थी.

2009 में किसी भारतीय ने लगाया था आईपीएल का शतक

आईपीएल के दूसरे सीजन यानी 2009 में पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने शतक लगाया था. मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. मनीष पांडे आईपीएल 2009 में विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा थे. 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डेक्कन चार्जर्स के बीच मुकाबला खेला गया था. RCB ने इस मैच को 12 रनों के जीता था. डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मनीष पांडे ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने सिर्फ 73 गेंदों में ही 114 रन जड़ दिए थे. जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 के दौरान इन खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे गौतम गंभीर

sports news in hindi IPL Interesting Records IPL 2025 ipl-news-in-hindi ipl records
      
Advertisment