IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. मुंबई इंडियंस 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इस सीजन मुंबई इंडियंस की ओर से साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश खेलते नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस ने उन्हें पिछले दिनों लिजाद विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था. लिजाद विलियम्स चोट के कारण IPL 2025 से बाहर हो गए, जिसके बाद कॉर्बिन बॉश को MI ने साइन किया, लेकिन ये बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पसंद नहीं आई और PCB ने कॉर्बिन बॉश को कानूनी नोटिस भेज दिया है.
PCB ने बयान जारी कर दी जानकारी
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने जब कॉर्बिन बॉश को IPL 2025 के लिए अपने साथ जोड़ा तो उन्होंने PSL से अपना नाम वापस ले लिया था. इसी साल जनवरी में बॉश को पेशावर जाल्मी ने अपनी टीम में शामिल किया था. अब PCB को ये पसंद नहीं आई कि कॉर्बिन बॉश ने PSL के बजाय IPL को तरजीह दी है. यही वजह है कि कॉर्बिन बॉश को PCB ने कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पीसीबी के साथ साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है. बॉश को उनके एजेंट के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस में खिलाड़ी से PSL से पीछे हटने के फैसले बारे में पूछा गया है.
IPL और PSL में पहली बार टकराव
बता दें कि PSL 2016 में पहली बार खेला गया था. जिसके बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि IPL और PSL की टाइमिंग एक दूसरे से टकरा रही है. IPL 2025 का 22 मार्च से आगाज होगा. जबकि PSL 2025 की 11 अप्रैल से शुरुआत होगी. बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने की वजह से पीसीबी को PSL 2025 का विंडो फरवरी-मार्च से बदलकर अप्रैल-मई करनी पड़ी थी. इस बदलाव के चलते IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे कई विदेशी खिलाड़ियों को PSL में जगह मिली.
यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां इन बल्लेबाजों के नाम हैं, लिस्ट में KL Rahul इकलौते भारतीय
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस गेंदबाज के खिलाफ बेहद खराब है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, इतनी बार बना चुका है अपना शिकार