RCB vs PBKS: बारिश ने बिगाड़ा मैच का मजा, अब 14-14 ओवर का हो रहा है मैच

RCB vs PBKS: बेंगलुरु और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच पर बारिश की मार पड़ी है. बारिश के चलते टॉस तय समय पर नहीं हुआ और इसमें देरी हो रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Toss has been delayed due to rain for RCB vs PBKS today rain update in bengaluru

Toss has been delayed due to rain for RCB vs PBKS today rain update in bengaluru Photograph: (social media)

RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 34वां मैच खेला जाना है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है. मगर, खराब मौसम के चलते टॉस टाइम पर नहीं हुआ. हालांकि, अब बेंगलुरु में बारिश रुक गई है और ग्राउंड स्टाफ ने कवर्स हटाना भी शुरू कर दिया है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अब ये मैच 20-20 ओवर का नहीं बल्कि 14-14 ओवर का होगा.

Advertisment

बेंगलुरु में खराब हुआ मौसम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच में देरी हो रही है. वैसे इस मैच के लिए 7 बजे टॉस होना था, लेकिन तय समय पर खराब मौसम के चलते टॉस नहीं हो पाया. सोशल मीडिया के जरिए इंडियन प्रीमियर लीग ने अपडेट दी है कि बारिश के चलते टॉस में देरी हो रही है. हालांकि, जब जायजा करने के लिए ऑफिशियल्स मैदान पर आए, तो उनके छाते बंद थे, जिसका मतलब है कि बारिश बंद हो चुकी है, जो क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है.

बेंगलुरु में कैसा रहेगा वेदर?

बेंगलुरु में शुक्रवार को बारिश की प्रिडिक्शन थी. वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो 18 अप्रैल को बेंगलुरु में 22% बारिश की उम्मीद रही. बुरी खबर ये है कि मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जो 17% है.

पिच पर आ सकती है नमी

बेंगलुरु के खराब मौसम का असर RCB vs PBKS के बीच खेले जाने वाले मैच पर भी पड़ने वाला है. पिच काफी वक्त से कवर्स के नीचे ढ़की हुई है, जिसके चलते उसमें नमी आने की उम्मीद है और अगर ऐसा होता है, तो फिर पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद होगी और बल्लेबाजों को संभलकर बैटिंग करनी होगी.

ये भी पढ़ें: IPL के एक ओवर में किस बॉलर की हुई है सबसे ज्यादा पिटाई? 2 पर्पल कैप जीतने वाला भी लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप

ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल

ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम

Indian Premier League 2025 indian premier league rcb-vs-pbks ipl IPL 2025
      
Advertisment