IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. लीग के 17 सीजन का आयोजन सफलता पूर्वक हो चुका है और 2025 में 18 वें सीजन का आयोजन होना है. IPL दुनिया की सबसे बड़ी रोमांचक और महंगी लीग है. इस लीग की अभूतपूर्व सफलता में विस्फोटक बल्लेबाजों का बड़ा योगदान रहा है. उनके लंबे लंबे छक्कों ने ही लीग की लोकप्रियता को किसी भी देश के पार कर दिया है. आईए ऐसे 5 बल्लेबाजों को जानते हैं जिनका लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है. हमने लिस्ट में उन बल्लेबाजों को रखा है लीग में 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं.
आंद्रे रसेल
2012 से आंद्रे रसेल IPL का हिस्सा हैं. शुरुआत में डीसी के लिए खेलने के बाद पिछले काफी समय से वे केकेआर से जुड़े हैं. वे 127 मैचों की 105 पारियों में 11 अर्धशतक लगाते हुए 2484 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 174.92 है और लीग के इतिहास में वे सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं.
सुनील नरेन
IPL में केकेआर के लिए खेलने वाले सुनील नरेन ने 177 मैचों की 110 पारियों में 165.83 की स्ट्राइक रेट से 1534 रन बनाए हैं. वे 1 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं.
एबी डिविलियर्स
आरसीबी के लीजेंड्री खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने 2008 से 2021 के बीच 184 मैच खेले. इसमें उन्होंने 151.68 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए. इसमें 3 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं.
क्रिस गेल
2009 से 2021 के बीच केकेआर, आरसीबी और पंजाब के लिए खेलने वाले क्रिस गेल ने 142 मैचों की 141 पारियों में 148.96 की स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं.
ऋषभ पंत
2016 से 2024 के बीच दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे ऋषभ पंत ने 148.93 की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाते हुए 3284 रन बनाए हैं और 5 वें सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अचानक टीम ने बदल दिया कप्तान, दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी, ले चुका है 149 विकेट
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछले 45 साल में किसी कप्तान के साथ ऐसा नहीं हुआ
ये भी पढ़ें- BCCI: 12 जनवरी को बीसीसीआई करने वाली है बहुत बड़ी घोषणा, भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम दिन