BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है. लंबे समय से सचिव रहे जय शाह अब ICC अध्यक्ष बन गए हैं. उनके शीर्ष पद पर पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अगला सचिव कौन होगा इसको लेकर महीनों से कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन अब बोर्ड इसके लेकर गंभीर है. रिपोर्टों के मुताबिक जल्द ही बोर्ड के नए सचिव का ऐलान कर सकता है.
इस दिन हो सकता है ऐलान
रिपोर्टोे के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंंट्रोल बोर्ड के नए सचिव का ऐलान 12 जनवरी को हो सकता है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव और ट्रेजर पद के लिए 12 जनवरी को स्पेशल जेनरल मीटिंग बुलाने वाली है. इसी मीटिंग में अगले सचिव और ट्रेजर पर निर्णय ले लिया जाएगा. फैसला चुनाव की जगह सर्वसम्मति से लिया जा सकता है. इस मीटिंग में सभी राज्य क्रिकेट संघ के प्रतिनिध भाग लेंगे.
शाह के अलावा इस दिग्गज ने भी छोड़ा है पद
जय शाह बीसीसीआई के सचिव थे. उनके ICC अध्यक्ष बनने के बाद से बीसीसीआई सचिव का पद खाली है. वहीं बोर्ड के ट्रेजर आशीष सेलार हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बने हैं. ऐसे में ट्रेजर का पद भी खाली है और इस पद पर भी 12 जनवरी को नियुक्ति हो जाएगी. बता दें कि बोर्ड के संविधान के मुताबिक कोई भी पद 45 दिन से अधिक समय तक खाली नहीं रह सकता है. नया सचिव कौन होगा और कैसे काम करेगा ये भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए काफी अहम होगा.
एक व्यक्ति 2 पद पर नहीं रह सकता
लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मान्यता दी थी उसके मुताबिक कोई भी एक व्यक्ति एक ही पद को संभाल सकता है. ऐसे में शाह और शेलार के विकल्प की नियुक्ति जल्द ही बीसीसीआई करेगी. 1 दिसंबर को शाह ने ICC के अध्यक्ष की भूमिका संभाली थी. उनके बाद से असम के देवजीत सैकिया अंतरिम कोच की भूमिका में हैं लेकिन शेलार के मंत्री बन जाने के बाद से ट्रेजर का पद खाली है.
ये भी पढ़ें- Icc Champions Trophy 2025: इन 3 टीमों ने सबसे ज्यादा बार जीता है चैंपियंस ट्रॉफी का मैच, एक टीम का नाम सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 19 साल का बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया टीम में, भारत के खिलाफ जड़ा था शतक, खतरे में 38 साल के दिग्गज की जगह
ये भी पढ़ें- Prithvi Shaw: सुधरने की जगह इमोशनल कॉर्ड खेल रहे पृथ्वी शॉ, MCA ने बताई विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर करने की चौंकाने वाली वजह