Icc Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला था, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 2017 के बाद पहली बार खेला जाएगा. अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. आइए जानते हैं उन तीन टीमों के बारे में जिन टीमों नें सबसे ज्यादा मैच जीते हैं.
वेस्टइंडीज (13 जीत)
वेस्टइंडीज ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कुल 24 मैच खेले हैं. इनमें से 13 मैचों में जीत मिली है, जबकि 10 मैचों में हार मिली. एक मैच टाई भी रहा. वेस्टइंडीज ने 1998 में पहले एडिशन के फाइनल में हार का सामना किया था, लेकिन 2004 में उन्होंने ट्रॉफी जीती थी. वेस्टइंडीज ने अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन उनकी जीतें भारत और इंग्लैंड से कम हैं.
इंग्लैंड (14 जीत)
इंग्लैंड ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में 25 मैच खेले हैं, जिनमें से 14 मैच जीते हैं. इंग्लैंड ने दो बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन दोनों बार हार गए. 2004 में वेस्टइंडीज और 2013 में भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में हराया. इंग्लैंड को अपने घर में ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका ने भी 14 मैच जीते हैं, लेकिन इंग्लैंड ने कम मैच खेले हैं.
भारत (18 जीत)
भारत ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 29 मैच खेले हैं, और इनमें से 18 मैच जीते हैं. भारत ने चार बार फाइनल में जगह बनाई है, और 2013 में भारत नें चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. भारत ने 2002 और 2004 में उपविजेता बनने का खिताब हासिल किया, और 2017 में भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारत को अब तक 8 मैचों में हार मिली है, और 3 मैचों का परिणाम नहीं निकला है.
भारत ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम रही है. इसके बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का नंबर आता है. इन टीमों ने भी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें- Prithvi Shaw: सुधरने की जगह इमोशनल कॉर्ड खेल रहे पृथ्वी शॉ, MCA ने बताई विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर करने की चौंकाने वाली वजह
ये भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: इस चैनल पर देख सकेंगे विजय हजारे ट्रॉफी के सभी 135 मैच, अय्यर-रहाणे सहित खेलेंगे तमाम बड़े खिलाड़ी