Vijay Hazare Trophy: इस चैनल पर देख सकेंगे विजय हजारे ट्रॉफी के 135 मैच, अय्यर-रहाणे सहित खेलेंगे तमाम खिलाड़ी

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि आप इस घरेलू टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लाइव कहां देख सकेंगे.

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि आप इस घरेलू टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लाइव कहां देख सकेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shreyas iyer ajinkya rahane vijay hazare

Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy: भारत के घरेलू क्रिकेट में एक के बाद एक टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं. अब 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2024-45 शुरू होने वाली है. इस टूर्नामेंट में 38 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 135 मुकाबले खेले जाएंगे. घरेलू टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, क्रुणाल पांड्या सहित कई बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. तो आइए आपको बताते हैं की आप विजय हजारे ट्रॉफी को कहां लाइव देख सकते हैं.

Advertisment

कहां देख सकते हैं विजय हजार ट्रॉफी के मुकाबले?

भारत के घरेलू मुकाबलों के राइट्स नेटवर्क-18 के पास हैं. ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबलों को आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप यदि मैचों का लुत्फ मोबाइल फोन पर उठाना चाहते हैं, तो उसके लिए सिर्फ आपको अपने फोन में जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा, जहां आप बिलकुल फ्री में इसे देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Cricket Movies: क्रिकेट पर बनीं ये 10 फिल्में नहीं देखीं तो क्या देखा, एक से बढ़कर एक है सबकी कहानी

हार्दिक-शमी को दिया गया है आराम

विजय हजार ट्रॉफी का पहला मुकाबला 21 दिसंबर से खेला जाएगा. बंगाल की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है, क्योंकि वह पिछले कुछ वक्त से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली से पहले रणजी के भी मैच खेले. वहीं, हार्दिक पांड्या ने निजी कारणों के चलते नाम वापस ले लिया है और उनकी जगह नित्या पांड्या को बड़ौदा की टीम में शामिल किया गया है. 

हालांकि, गौर करने वाली बात ये भी है की घरेलू टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, क्रुणाल पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने इस वजह से सिराज के लिए नहीं यूज किया RTM, टीम डायरेक्टर ने बताई अंदर की बात

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शामिल सभी ग्रुप में टीमें

ग्रुप ए - ओडिशा, झारखंड, गोवा, असम, हरियाणा, मणिपुर, गुजरात, उत्तराखंड

ग्रुप बी - आंध्र, मेघालय, राजस्थान, सिक्किम, महाराष्ट्र, सर्विसेज, रेलवे, हिमाचल प्रदेश

ग्रुप सी - कर्नाटक, नागालैंड, मुंबई, हैदराबाद, सौराष्ट्र, पंजाब, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश

ग्रुप डी - मिजोरम, तमिलनाडु, विदर्भ, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर

ग्रुप ई - बिहार, बंगाल, केरल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बड़ौदा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के मिस्ट्री स्पिनर ने मचाया तहलका, सिर्फ 9 रन देकर ले लिए 3 विकेट

sports news in hindi cricket news in hindi Vijay Hazare Trophy विजय हजारे ट्रॉफी
      
Advertisment