IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अच्छी स्ट्रैटजी के साथ खरीददारी की. उन्होंने अपनी कोर टीम को रिटेन करते हुए नीलामी से भी मैच विनर खिलाड़ियों पर खूब बोली लगाई. ऑक्शन से मुंबई ने एक ऐसे 18 साल के स्पिनर को खरीदा है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त तहलका मचा रहा है और यकीनन वह आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित होने वाला है.
मुंबई इंडियंस ने खरीदा अफगानी स्पिनर
मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में एक ऐसे स्पिनर को खरीदा है, जो उन्हें इस बार 6वीं ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकता है. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के 18 वर्षीय अल्लाह गजनफर हैं, जिन्हें खरीदने के लिए मुंबई ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किए.
वैसे तो इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए दूसरी टीमें भी इंट्रस्टेड थीं, लेकिन मुंबई जब एक बार किसी को खरीदने की प्लान बना लेती है, तो फिर हर हाल में खरीदकर ही मानती है. ऐसा ही गजनफर के साथ भी हुआ और अब वह मुंबई का हिस्सा हैं.
9 रन देकर ले लिए 3 विकेट
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला हरारे में खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286/6 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 54 रन के स्कोर पर ही सिमट गई और अफगान टीम ने एक बड़ी जीत हासिल की. अफगानिस्तान की ओर से एएम गजनफर ने 3.5 ओवर गेंदबाजी कर 3 विकेट झटक लिए और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 रन ही लुटाए.
पहली बार आईपीएल में खेलेंगे अल्लाह गजनफर
अफगानिस्तान के 18 वर्षीय अल्लाह गजनफर ने 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.75 के औसत से 16 विकेट लिए हैं. वह पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. ऐसे में अब मुंबई यदि उन्हें प्लेइंग इलेवन में इस्तेमाल करती है, तो वह सामने वाले बल्लेबाजों के लिए मिस्ट्री रहते हुए मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर साबित होंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली फिर से बनेंगे RCB के कप्तान, टीम डायरेक्टर ने दिया हिंट
ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हुए मोहम्मद शमी, बड़ी वजह आई सामने