Mohammed Shami: विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हुए मोहम्मद शमी, बड़ी वजह आई सामने

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पहले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए नहीं चुना गया और फिर विजय हजारे ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया गया है.

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पहले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए नहीं चुना गया और फिर विजय हजारे ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
मोहम्मद शमी फोटो

Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी वक्त से फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. हालांकि, अब वह फिट होकर मैदान पर लौट चुके हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अब विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद से ही चारों तरफ इसी खबर की चर्चा है.

Advertisment

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर Mohammed Shami

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट के जरिए मैदान पर वापसी की और ऐसा लग रहा था कि जल्द ही वह भारतीय टीम में भी लौट आएंगे. मगर, अब खबर आ रही है की इस तेज गेंदबाज को अपकमिंग विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच से भी बाहर कर दिया गया है. 

दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन बंगाल ने टूर्नामेंट के शुरू होने से 2 दिन पहले इस बात की पुष्टि कर दी है की शमी पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने बताया है की इस मैच से शमी को आराम दिया गया है. आपको बता दें, बंगाल की टीम अपना पहला मुकाबला शनिवार 21 दिसंबर को दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगी.

लगातार खेल रहे हैं शमी

मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट चुके हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने बंगाल के लिए काफी क्रिकेट खेला. इतना ही नहीं इससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी के भी कुछ मुकाबले खेले थे. वह पिछले कुछ वक्त से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने कोटे के पूरे ओवर भी फेंक रहे हैं. ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ ने उन्हें आराम देने का फैसला किया, ताकि वह खुद को तरोताजा करके फिर मैदान पर लौटे.

रोहित शर्मा ने दी थी अपडेट

मगर, गौर करने वाली बात ये है की मोहम्मद शमी की फिटनेस सवालों के घेरे में है. मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच के दौरान उन्हें तकलीफ में देखा गया था, लेकिन उस मैच में उन्होंने अपने पूरे ओवर फेंके थे. कुछ ही वक्त पहले भारतीय कप्तान ने अपडेट दी थी कि शमी के घुटने में सूजन है. हालांकि, खुद शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर कुछ भी नहीं कहा है और फिलहाल वह आराम करेंगे.

ये भी पढ़ें: IPL: कितने साल तक CSK के लिए आईपीएल में खेलेंगे अश्विन? खुद बताया फ्यूचर प्लान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये 3 विदेशी जीत सकते हैं ऑरेन्ज कैप, मुंह ताकते रह जाएंगे भारतीय खिलाड़ी

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus mohammed shami
      
Advertisment