/newsnation/media/media_files/2024/12/19/hZFdfkCqRWbgTllUCXJJ.jpg)
MS-Dhoni-and-Ravi-Ashwin IPL
IPL: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही संन्यास ले लिया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. लेकिन ये तय है कि वह आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखने वाले हैं. हालांकि, अब अश्विन का एक स्टेटमेंट सामने आया है, जिसमें उन्होंने ये बताया है कि इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद आखिर वह कब तक आईपीएल में खेलेंगे?
IPL में कब तक खेलेंगे अश्विन?
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन को खरीदकर वापस अपने साथ जोड़ा. ऐसे में अब अपकमिंग सीजन में वह CSK की ओर से खेलते दिखेंगे. हालांकि, इस बीच फैंस के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर अश्विन कब तक आईपीएल में खेलने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि, 'मैं CSK के लिए खेलूंगा और अगर मैं जितना लंबे समय तक खेल सकता हूं, खेलने की कोशिश करता हूं इसलिए आप हैरान ना हों.'
Ashwin said "I am going to play for CSK and don't be surprised if I try and aspire to play for as long as I can". [ANI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 19, 2024
- Can't wait for March 2025. 💛 pic.twitter.com/9R2XNUlLDm
CSK में लंबे वक्त तक रहे थे अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहते हुए 2008 में की थी. वह एमएस धोनी के काफी खास खिलाड़ी माने जाते थे. नतीजन, वह 2008 से 2015 तक CSK का ही हिस्सा रहे और इस दौरान वह भारतीय टीम का भी अभिन्न हिस्सा बन गए. हालांकि, फिर टीम पर बैन लगा और जब फ्रेंचाइजी वापस आई, तो उन्होंने अश्विन को नहीं खरीदा. फिर अश्विन दपंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे और अब एक बार फिर उनकी CSK में वापसी हुई है और वह IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे.
Ravi Ashwin का IPL रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल इतिहास में अब तक 211 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.83 के औसत से 180 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 118.52 की स्ट्राइक रेट और 13.33 के औसत से 800 रन भी बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 7 साल KKR का साथ निभाने वाला भरोसेमंद खिलाड़ी, अब पक्का RR को जिताएगा ट्रॉफी
ये भी पढ़ें:IPL 2025: रिटायरमेंट के बाद आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं रविचंद्रन अश्विन? यहां जानिए सच्चाई