IPL 2025: रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होने के साथ ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. अश्विन पिछले काफी वक्त से लिमिटेड फॉर्मेट टीम से बाहर थे, लेकिन टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा थे. मगर, अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. तो ऐसे में हर क्रिकेट फैन के जहन में यही सवाल आ रहा है कि क्या अब अश्विन आईपीएल में खेलते दिखेंगे या नहीं?
अश्विन IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं?
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा और 9 साल बाद उनकी घर वापसी हुई. लेकिन, अब अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. तो सवाल है की क्या वह IPL 2025 में खेलेंगे? तो इसका जवाब है हां. असल में, अश्विन ने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से ही संन्यास लिया है. इसलिए वह आसानी से आईपीएल खेल सकते हैं और अपकमिंग सीजन में उनका चेन्नई का प्रतिनिधित्व करते नजर आना तय है.
अश्विन ने अचानक लिया संन्यास
रविचंद्रन अश्विन ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. असल में, भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां, जाहिर तौर पर उनका अनुभव टीम के काफी काम आता. मगर, उन्होंने गाबा टेस्ट के खत्म होते ही रिटायरमेंट लेकर झटका दिया. उनके रिटायरमेंट के बाद अब भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर और मुंबई के खिलाड़ी तनुष कोटियान ले सकते हैं. हालांकि, बोर्ड ने अब तक इसकी घोषणा नहीं की है.
रिटायरमेंट स्पीच से अश्विन ने किया क्लीयर
रविचंद्रन अश्विन ने IPL 2025 में खेलने को लेकर भले ही कुछ ना कहा हो, लेकिन यदि आप उनकी रिटायरमेंट स्पीच को गौर से सुनेंगे तो पता चलेगा की उन्होंने आईपीएल से संन्यास नहीं लिया है.
दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी रिटायरमेंट स्पीच में कहा, 'भारत और इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मेरा आखिरी दिन हैं. बहुत से लोग हैं जिनको मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया।.मैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला.'
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 विदेशी शामिल
ये भी पढ़ें: Pat Cummins: 'हम जीत जाते...', गाबा टेस्ट ड्रॉ होने से बहुत दुखी हैं कप्तान पैट कमिंस, सबके सामने कही दिल की बात