Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया गाबा टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ पर खत्म हुआ. दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और अभी भी 2 मैच बचे हुए हैं. इस मैच के ड्रॉ होने से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफी निराश दिखे, क्योंकि उनका मानना है की उनकी टीम मैच में काफी आगे थी. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने साथी खिलाड़ियों की काफी तारीफ की.
Pat Cummins ने कही दिल की बात
गाबा टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के चलते ये सीरीज 1-1 पर ही रही. मैच के दौरान कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया के पास अपरहैंड था, लेकिन भारतीय टीम भी पूरी कोशिश करती दिखी. उन्होंने फॉलोऑन खेलने से खुद को बचाया, लेकिन, इस बात में संदेह नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया टीम मैच पर हावी थी. इसलिए कप्तान पैट कमिंस मैच के ड्रॉ होने से निराश हैं.
कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, '2-1 हो जाता तो ज्यादा अच्छा होता, लेकिन, काफी बारिश हुई, इसलिए हम इसके लिए कुछ नहीं कर सकते. हमने एक बड़ा स्कोर बनाया और ऐसा लगा कि हम पूरे गेम में आगे थे. बेचारे जोश (हेज़लवुड), ऐसी ही एक बात, कुछ बारिश के ब्रेक ने शायद मदद की, स्टार्क और मैं आगे बढ़ने में सक्षम थे. यहां 5वां दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है, इस पर बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला गया, जब गेंद नई और सख्त थी तो चुनौतीपूर्ण लग रहा था.'
साथी खिलाड़ियों की तारीफ करते नहीं थके कप्तान
गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया. पहले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने सेंचुरी बनाईं, तो वहीं गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया और भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था. कप्तान Pat Cummins अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे.
उन्होंने कहा, 'स्मिथ और हेड की पारी शानदार थी, एलेक्स कैरी ने भी अच्छा किया. लियोन वास्तव में अच्छा खेल रहे थे, स्टार्क ने विकेट लिए, लगभग हर बॉक्स को हमने टिक किया.'
26 दिसंबर से शुरू होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जाएगा, जो 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस मैच को लेकर खुद कैप्टन Pat Cummins काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बॉक्सिंग-डे पर MCG में फुल-हाउस की उम्मीद को लेकर कहा, यह शानदार होगा, ऑस्ट्रेलिया में ये उन चीजों में से एक है जिसका आप सुबह उठते ही बेसब्री से इंतजार करते हैं.