IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें तैयारियों में जुट गईं और फैंस भी अपकमिंग सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऑरेन्ज कैप की बात करें, तो पिछले 2 सीजन से भारतीय बल्लेबाज ये कैप जीत रहे हैं, लेकिन अब अपकमिंग सीजन में विदेशी बल्लेबाज भी रेस में आगे आएंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे विदेशी बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो IPL 2025 में ऑरेन्ज कैप जीत सकते हैं.
3 विदेशी खिलाड़ी IPL 2025 में जीत सकते हैं ऑरेन्ज कैप
जोस बटलर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर IPL 2025 में ऑरेन्ज कैप जीतने के प्रबल दावेदार होंगे. वह अब गुजरात टायटंस में पहुंच चुके हैं और अपकमिंग सीजन में कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे. ऐसे में बटलर अब अपकमिंग सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.
साल 2022 में इंग्लिश बल्लेबाज ने ऑरेन्ज कैप जीती थी और पिछले सीजनों में भी उन्होंने खूब रन पीटे. बटलर के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 147.53 की स्ट्राइक रेट और 38.11 के औसत से 3582 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक भी शामिल रहे हैं.
ट्रेविस हेड
आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से आतंक मचाने वाले ट्रेविस हेड का नाम इस लिस्ट में होना लाजमी है. उन्होंने पिछले सीजन 191.55 की स्ट्राइक रेट और 40.50 के औसत से 567 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक भी आए. इसके बाद ट्रेविस हेड लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रनों की बरसात कर रहे हैं. ऐसे में वह IPL 2025 में सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेन्ज कैप की दावेदारी पेश कर सकते हैं.
फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस का नाम तो इस लिस्ट में शामिल होना लाजमी है. IPL 2025 मेगा ऑक्शन में फाफ को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले से कभी भी निराश नहीं किया है. आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने आईपीएल में 145 मैच खेले हैं, जिसमें 136.37 की स्ट्राइक रेट और 35.99 के औसत से 4571 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 37 फिफ्टी स्कोर बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटायरमेंट के बाद आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं रविचंद्रन अश्विन? यहां जानिए सच्चाई