RCB Team Director Mo Bobat On Virat Kohli: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया और फिर किसी भी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को नहीं खरीदा. इसके बाद से ही सवाल है की RCB का अगला कप्तान कौन होगा? इस बीच फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ने हिंट दिया है की एक बार फिर विराट कोहली टीम की कमान सौंप सकते हैं.
Virat Kohli की डायरेक्टर बोबट ने की तारीफ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के डायरेक्टर मो बोबट ने विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रन मशीन कोहली की जमकर तारीफ की है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स एक बार फिर कयास लगा रहे हैं की विराट अपकमिंग सीजन में टीम की कमान संभालते दिख सकते हैं.
मो बोबट ने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, "सबसे पहले, विराट के पास बहुत अनुभव है और उनके पास बहुत बढ़िया टैक्निक है. मुझे यकीन है कि वह मैदान पर चीजों को समझेंगे और जानेंगे कि क्या करना है. आप सही कह रहे हैं, पिछले साल विराट और फाफ ने शानदार तरीके से वह इंटेंट दिखाया जिसकी जरूरत थी. विराट ने पूरे मुकाबले में रन बनाए, यहां तक कि उस शुरुआती दौर में भी जब हमें पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिल रहे थे."
ये भी पढ़ें: IPL: कितने साल तक CSK के लिए आईपीएल में खेलेंगे अश्विन? खुद बताया फ्यूचर प्लान
RCB का कप्तान कौन बनेगा?
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से RCB ने कोई कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर नहीं खरीदा. लेकिन, टीम के पास विराट कोहली के रूप में एक विकल्प है, यदि वह कप्तानी करने के लिए राजी हो जाते हैं, तो यकीनन उन्हें कमान सौंपी जा सकती है.
लेकिन, इस बीच फेंचाइजी के रिटेन प्लेयर रजत पाटीदार का नाम सामने आ रहा है की RCB उन्हें कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है. पाटीदार ने आईपीएल में भले ही कप्तानी ना की हो, लेकिन उन्होंने घरेलू स्तर पर मध्य प्रदेश की कप्तानी की है और टीम को फाइनल तक भी पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये 3 विदेशी जीत सकते हैं ऑरेन्ज कैप, मुंह ताकते रह जाएंगे भारतीय खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 7 साल KKR का साथ निभाने वाला भरोसेमंद खिलाड़ी, अब पक्का RR को जिताएगा ट्रॉफी