IPL 2025: RCB ने इस वजह से सिराज के लिए नहीं यूज किया RTM, टीम डायरेक्टर ने बताई अंदर की बात

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RTM ना यूज करके सभी को हैरान कर दिया था.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RTM ना यूज करके सभी को हैरान कर दिया था.

author-image
Sonam Gupta
New Update
मोहम्मद सिराज विराट कोहली आरसीबी

director of cricket mo bobat reveal why rcb not use rtm for mohammed siraj in ipl 2025 mega auction

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पहले तो अपने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिलीज किया और फिर उनके लिए RTM यूज भी नहीं किया. RCB के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि, अब फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने इसके पीछे की वजह के बारे में बताया है की आखिर फ्रेंचाइजी ने ऐसा क्यों किया.

Advertisment

सिराज को रिलीज करने पर दी प्रतिक्रिया

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को RCB ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया. जबकि सिराज 2018 यानी 7 सालों से टीम का हिस्सा थे.

अब सिराज को रिलीज करने को लेकर RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने कहा है कि, 'यह समझना महत्वपूर्ण है कि सिराज ने पिछले कई सालों में आरसीबी के लिए क्या किया है. वह हमारे चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें रिटेन ना करना हमारे सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था, अगर सबसे कठिन नहीं.'

भुवनेश्वर को चाहते थे खरीदना

IPL 2025 नीलामी में RCB ने भुवनेश्वर कुमार को 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया. फ्रेंचाइजी ने इस अनुभवी पेसर को जोड़ने के लिए वाकई बड़ी रकम खर्च की.

इसपर बोबाट ने कहा, 'भुवी (भुवनेश्वर कुमार) हमारी लिस्ट में काफी ऊपर थे, और हम उन्हें पाने का मौका देना चाहते थे. दुर्भाग्य से, ऑक्शन जिस तरह से होती है, भुवी के काफी देर से आने की वजह से, यह पोकर के खेल की तरह है, जिसमें आपको अपना धैर्य बनाए रखना होता है और देखना होता है कि आप किसी खिलाड़ी का इंतजार कर सकते हैं या नहीं, और कभी-कभी आप ऐसा करते हैं और कभी-कभी नहीं.'

सिराज को इस वजह से नहीं खरीद पाई RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने मोहम्मद सिराज के लिए राइट टू कार्ड का इस्तेमाल ना करके सभी को चौंका दिया था. मो बोबाट ने सिराज को ना खरीद पाने को लेकर कहा, 'बदकिस्मती से, हमारी प्रायोरिटीज, ऑक्शन क्रम और खर्च करने के तरीके के कारण सिराज को अपने साथ जोड़ना हमारे लिए पॉसिबल नहीं हो पाया. यह फिर से कुछ दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी काफी हद तक एक जैसा है. फाफ डु प्लेसिस और विल जैक्स दोनों ही निश्चित रूप से ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें हम राइट-टू-मैच के तहत लेना चाहते थे, अगर चीजें एक निश्चित तरीके से होती हैं.'

ये भी पढ़ें: Cricket Movies: क्रिकेट पर बनीं ये 10 फिल्में नहीं देखीं तो क्या देखा, एक से बढ़कर एक है सबकी कहानी

IPL 2025 ipl indian premier league Mohammed Siraj इंडियन प्रीमियर लीग मोहम्मद सिराज Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल
      
Advertisment