/newsnation/media/media_files/2024/12/20/O2Vq86zySFWTQPqW9kmo.jpg)
Prithvi Shaw-(Image- Social )
Prithvi Shaw: मुंबई क्रिकेट टीम ने मध्यप्रदेश को हराते हुए 2024 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता था. युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस टूर्नामेंट में मुंबई का हिस्सा थे. कुछ पारियों को छोड़ दिया जाए तो उनका प्रदर्शन साधारण रहा था. बीसीसीआई का अगला घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन इस टूर्नामेंट के लिए शॉ का चयन नहीं किया है. इससे पहले उन्हें उनकी फिटनेस का हवाला देते हुए रणजी टीम से बाहर कर दिया था. विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होने के बाद शॉ ने एक पोस्ट डाली थी जो काफी चर्चा में थी.
शॉ का पोस्ट हुआ था वायरल
पृथ्वी शॉ को जब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम से बाहर किया गया तो इससे उन्हें काफी निराशा हुई थी. इसके बाद शॉ ने एक पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने अपने स्टैट डाले थे और बताया था कि उन्हें जगह न मिलना उनके साथ ज्यादती है. लेकिन वे बाउंस बैक करेंगे. विजय हजारे 50 ओवर टूर्नामेंट है. शॉ ने लिस्ट ए की 65 मैचों की 65 पारियों में 10 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 55.72 की औसत से 3399 रन बनाए हैं. यहीं आंकड़ा साझा कर उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में जगह न मिलने पर हैरानी जताई थी.
MCA का आधिकारिक बयान
टीम में जगह न मिलने के बाद पृथ्वी शॉ ने जो पोस्ट डाली वो काफी चर्चा में रही और कहीं न कहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल उठे लेकिन अब MCA के द्वारा एक आधिकारिक बयान दिया गया है जिसमें उन्हें टीम से बाहर करने की वजह बताई गई है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक, 'सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान पृथ्वी शॉ लगातार ट्रेनिंग सेशन से बाहर रहा करते थे. वे रात भर टीम होटल से बाहर रहते थे और सुबह 6 बजे होटल आते थे. उनके बारे में ये खबर कई स्त्रोत से मिली है. हम उनके साथ कोई फेवर नहीं कर सकते. हम उनके दुश्मन नहीं हैं बल्कि वे खुद अपने दुश्मन हैं.'
An MCA official said, "Prithvi Shaw missed training sessions regularly during SMAT as he would enter the hotel at 6am after being out at night. Everyone has given him the inputs, we can't babysit him. No one is Shaw's enemy, he is his own enemy". (To PTI) pic.twitter.com/eBKFjkDlqC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 20, 2024
पहले भी लग चुके इल्जाम
पृथ्वी शॉ एक बेहतरीन और प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. इससे किसी को इनकार नहीं है. लेकिन उनपर अनुशासनहिनता, फिटनेस के साथ समझौता करने के आरोप लगते रहे हैं. उनके फॉर्म में भी निरंतरता की कमी रही है. बजाय अपने नकारात्मक चीजों को ठीक करने के वे टीम में शामिल होने और क्रिकेट फैंस की सहानुभूति के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं.
ये भी पढ़े- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को आसानी से चटाएगी धूल, यकीन ना हो तो देख लीजिए रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Ravi Ashwin: रिटायरमेंट के बाद अश्विन को मिलेगी मोटी पेंशन, BCCI कभी नहीं होने देगा अकाउंट खाली