/newsnation/media/media_files/2024/12/20/ATKqQ2Q5ITj8BFmp8h8v.jpg)
team india record in melbourne cricket ground against australia ind vs aus
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 दिसंबर से शुरू होगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा. मेलबर्न में भारत के टेस्ट रिकॉर्ड इतने अच्छे हैं जिन्हें देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा की यहां तो भारत की जीत पक्की ही है. तो आइए आपको मेलबर्न में टीम इंडिया के ट्रैक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
टीम इंडिया का मेलबर्न में रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ये मुकाबला 26 दिसंबर से होना है. मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड इतना अच्छा है, जिसे देखकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे.
दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने पिछले 12 सालों में कोई टेस्ट नहीं गंवाया है. 2014 में इस मैदान पर खेला गया टेस्ट टीम इंडिया ने ड्रॉ पर खत्म किया था. फिर इसके बाद 2018 और 2020 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.
बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा भारत
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से होना है. जाहिर तौर पर जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसे सीरीज में बढ़त मिल जाएगी. इसलिए भारतीय टीम पूरी कोशिश करेगी की वह मेलबर्न में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त ले सके.
भारतीय क्रिकेट टीम का पिछला 2 ऑस्ट्रेलिया दौरा शानदार रहा, क्योंकि टीम इंडिया ने बैक टू बैक 2 बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर हराया.
ऐसी हैं दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
Will we see Sam Konstas (currently 19y 79d) added to this list on Boxing Day? #AUSvINDpic.twitter.com/015Cx6uaOX
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 20, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार
ये भी पढ़ें: Ravi Ashwin: रिटायरमेंट के बाद अश्विन को मिलेगी मोटी पेंशन, BCCI कभी नहीं होने देगा अकाउंट खाली
ये भी पढ़ें: Cricket Movies: क्रिकेट पर बनीं ये 10 फिल्में नहीं देखीं तो क्या देखा, एक से बढ़कर एक है सबकी कहानी