Ravi Ashwin: रिटायरमेंट के बाद अश्विन को मिलेगी मोटी पेंशन, BCCI कभी नहीं होने देगा अकाउंट खाली

Ravi Ashwin: भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन अब रिटायर हो चुके हैं, तो जाहिर है की वह पेंशन के हकदार हैं. तो आइए बताते हैं की BCCI उन्हें कितनी पेंशन देगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ravi ashwin pension

How much pension will Ravichandran Ashwin get after retirement

Ravi Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच में ही रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया और भारत लौट आए. सोशल मीडिया पर अश्विन की ही चर्चा है. तो आइए आपको ये बताते हैं कि अश्विन को अब बीसीसीआई की ओर से पेंशन के रूप में कितने पैसे दिए जाएंगे?

Advertisment

Ravi Ashwin को पेंशन में मिलेंगे कितने पैसे

दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें कई रिकॉर्डस शामिल हैं. बीसीसीआई के पेंशन स्कीम के हिसाब  से अश्विन को बोर्ड की ओर से 52 हजार 500 से 60 हजार रुपये महीने की पेंशन मिलेगी. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई या फिर अश्विन की ओर से रकम को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है. मगर, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि उन्हें पेंशन के रूप में 52500 रुपये दिए जाएंगे.

BCCI की पेंशन स्कीम को समझिए

भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने रिटायर प्लेयर्स को पेंशन देता आ रहा है, लेकिन साल 2022 में इस पेंशन की रकम को बढ़ाया गया था. 2003-04 तक 25 से 49 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले क्रिकेटरों को 30,000 रुपये हर महीने मिलते हैं, जोकि पहले 15,000 था. 50 से 74 मुकाबले और 75 या उससे अधिक मैच खेलने वालों को क्रमशः 22,500 रुपये और 30,000 रुपये मिलते थे, लेकिन अब उन्हें क्रमशः 45,000 रुपये और 52,500 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलते हैं.

2015 में बीसीसीआई ने कहा था कि 31 दिसंबर 1993 से पहले रिटायर हुए और 25 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले सभी टेस्ट क्रिकेटरों को महीने के 50,000 रुपए हर मिलेंगे. हालांकि 2022 में बदलाव हुआ और अब नई स्कीम के हिसाब से 70,000 रुपए हबर महीने मिलते हैं.

किसे कितनी मिलती है पेंशन?

BCCI ने नियमों को क्लीयर कर दिया है और मैचों की संख्या के आधार पर ही पेंशन देता है. आपको बता दें, अनिल कुंबले को बोर्ड महीने के 30000 रुपये पेंशन के रूप में देता है. वहीं 17 टेस्ट मैच खेलने वाले बिनोद कांबली को भी इतने ही पैसे मिलते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो सचिन तेंदुलकर को 50 से 70 हजार के बीच पेंशन मिलती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने इस वजह से सिराज के लिए नहीं यूज किया RTM, टीम डायरेक्टर ने बताई अंदर की बात

ये भी पढ़ें: Most T20I Runs: साल 2024 में T20I क्रिकेट में भारत के लिए किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? टॉप-10 में भी नहीं विराट

cricket news in hindi sports news in hindi Ravi Ashwin रविचंद्रन अश्विन
      
Advertisment