Most T20I Runs For India: साल 2024 खत्म होने को है. इस साल भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की, जिसके बाद पूरे देश ने खूब जश्न मनाया. लेकिन, क्या आपको मालूम है की इस साल भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं? आपको ये जानकर हैरानी होने वाली है कि रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप-10 में भी नहीं आते.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने के साथ ही इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. हिटमैन के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने इस साल 11 टी-20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 160.16 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक आए.
सूर्यकुमार यादव
T20I फॉर्मेट में इस साल भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं सूर्यकुमार यादव. सूर्या मौजूदा समय में भारत की टी-20 टीम के कप्तान भी हैं. उन्होंने 17 पारियों में 151.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 429 रन बनाए हैं.
संजू सैमसन
साल 2024 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम है संजू सैमसन. जी हां, संजू ने इस साल सबसे छोटे फॉर्मेट में खूब रन बनाए. उन्होंने कुल 12 पारियों में बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 180.16 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 436 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 सेंचुरी लगाई और 1 फिफ्टी भी लगाई.
टॉप-10 में भी नहीं हैं विराट कोहली
कभी भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में नंबर-1 रहने वाले विराट कोहली साल 2024 में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप-10 में भी नहीं हैं.
टॉप-3 के बाद चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या (352) 5वें नंबर पर तिलक वर्मा (306), शिवम दुबे (296), यशस्वी जायसवाल (293) 6वें नंबर पर, शुभमन गिल (266) 7वें, अभिषेक शर्मा (256) 8वें, रिंकू सिंह (245) और ऋषभ पंत (222) 10वें नंबर पर हैं. वहीं, विराट कोहली 11वें नंबर पर हैं, क्योंकि उन्होंने 2024 में सिर्फ 180 T20I रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग? मैनेजमेंट ने ले लिया फैसला
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली फिर से बनेंगे RCB के कप्तान, टीम डायरेक्टर ने दिया हिंट